होम / सोशल मीडिया / डीके शिवकुमार के इस बयान पर बोलीं रुबिका लियाकत, पार्टी को ऐसे ही लोगों की जरूरत
डीके शिवकुमार के इस बयान पर बोलीं रुबिका लियाकत, पार्टी को ऐसे ही लोगों की जरूरत
दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसकी सियासी हलके में बड़ी चर्चा हो रही है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में जारी सस्पेंस के बीच आज डीके शिवकुमार दिल्ली में होंगे। कर्नाटक में कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, इसको लेकर तमाम सियासी अटकलें जारी हैं। इस बीच दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसकी सियासी हलके में बड़ी चर्चा हो रही है।
दरअसल, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डीके शिवकुमार ने कहा, ‘हम एकजुट हैं और हमारा आंकड़ा 135 है। मैं यहां किसी को भी बांटना नहीं चाहता। वे मुझे पसंद करें या या न करें, मैं एक जिम्मेदार आदमी हूं और मैं पीठ में छुरा नहीं घोपूंगा और न ही मैं ब्लैकमेल करूंगा। हमने यह पार्टी (कांग्रेस) बनाई है, हमने यह घर बनाया है। मैं इसका हिस्सा हूं और एक मां अपने बच्चे को सब कुछ देगी।'
उनके इस बयान के बाद वरिष्ठ पत्रकार और एंकर रुबिका लियाकत ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की है। उन्होंने लिखा, पार्टी को ऐसे ही कद्दावर कार्यकर्ताओं की दरकार है, जो अपनी राजनीति चमकाने की बजाए पार्टी का हित देखें..और राष्ट्र का भी।
आपको बता दें कि कर्नाटक चुनाव ने कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दम पर बहुमत हासिल किया है।
वरिष्ठ पत्रकार और एंकर रुबिका लियाकत के द्वारा किए गए इस ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं-
“मैं किसी को यहाँ बाँटना नहीं चाहता। चाहे वो मुझे पसंद करें या न करें, मैं एक ज़िम्मेदार आदमी हूँ… मैं धोखा नहीं दूँगा और न ही ब्लैकमेल करूँगा”….
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) May 16, 2023
डीके शिवकुमार ने सीएम के सवाल पर कहा.. @DKShivakumar
पार्टी को ऐसे ही क़द्दावर कार्यकर्ताओं की दरकार है.. जो अपनी राजनीति चमकाने…
टैग्स एबीपी न्यूज सोशल मीडिया मीडिया रुबिका लियाकत रुबिका पत्रकार रुबिका