होम / सोशल मीडिया / अशोक श्रीवास्तव ने उठाया बड़ा मुद्दा, बोले-‘तो आप भी हिंदी में वोट मांगते नजर आएंगे।’
अशोक श्रीवास्तव ने उठाया बड़ा मुद्दा, बोले-‘तो आप भी हिंदी में वोट मांगते नजर आएंगे।’
इस देश में भाषा का विवाद कोई नया नहीं है। हिंदी को लेकर आए दिन किसी ना किसी एक्टिविस्ट की टिप्पणी आ ही जाती है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
इस देश में भाषा का विवाद कोई नया नहीं है। हिंदी को लेकर आए दिन किसी ना किसी एक्टिविस्ट की टिप्पणी आ ही जाती है। एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला है। दरअसल बंगाली एक्टिविस्ट गार्गा चटर्जी ने हिंदी भाषा को लेकर अपने ट्विटर पर एक टिप्पणी कर दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं एक भारतीय हूं लेकिन हिंदी मेरी भाषा नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि हिंदी न तो कल मेरी भाषा थी और न ही आगे कभी मेरी भाषा होगी। उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। दरअसल बंगाल में लगभग आधी से अधिक आबादी हिंदी पढ़ती और समझती है। वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तक हिंदी में भी बोलती हैं, ऐसे में लोगों को उनका यह ट्वीट ख़ास पसंद नहीं आया।
इसी मसले पर डीडी न्यूज के सीनियर एंकर अशोक श्रीवास्तव ने भी ट्वीट कर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मै हिंदी भाषी भारतीय हूं, लेकिन बंगला को भी अपनी भाषा मानता हूं, अपनी यानी अपने देश की, भारत की। दादा, हिंदी से इतनी नफरत? पर जब दीदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करके वोट मांगने निकलेगी आपकी पार्टी तो आप भी हिंदी में वोट मांगते नजर आएंगे। उनका अब यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर रिएक्शन दे रहे है। उनके द्वारा किए गए इस ट्वीट को आप यहां देख सकते है-
मै हिंदी भाषी भारतीय हूं लेकिन बंगला को भी अपनी भाषा मानता हूं, अपनी यानी अपने देश की, भारत की।
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) January 16, 2023
दादा, हिंदी से इतनी नफरत ? पर जब दीदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करके वोट मांगने निकलेगी आपकी पार्टी तो आप भी हिंदी में वोट मांगते नजर आएंगे। https://t.co/43FMeCKR6N
टैग्स हिंदी ट्वीट अशोक श्रीवास्तव