होम / सोशल मीडिया / याकूब मेमन का महिमामंडन करने वालों को राहुल शिवशंकर ने कही 'दो टूक बात'
याकूब मेमन का महिमामंडन करने वालों को राहुल शिवशंकर ने कही 'दो टूक बात'
मुंबई धमाकों के दोषी और आतंकी याकूब मेमन को लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
मुंबई धमाकों के दोषी और आतंकी याकूब मेमन को लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल आतंकी याकूब मेमन की कब्र को सजाने संवारने की तस्वीरें सामने आने के बाद हंगामा हो गया। मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में पुलिस पहुंची और वो अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसकी अनुमति से कब्र को सजाया गया और लाइटिंग भी की गई।
इस पूरे मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। सत्ताधारी दल बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के कार्यकाल में ही यह काम हुआ है। दरअसल 1993 में मुंबई में सीरियल धमाके हुए थे और इन धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में याकूब मेमन दोषी ठहराते हुए 2015 में फांसी दी गई थी।
फांसी के बाद याकूब को मरीन लाइन्स रेलवे स्टेशन के सामने करीब 7 एकड़ में बने 'बड़ा कब्रिस्तान' में दफनाया गया था। इस पूरे मामले पर 'टाइम्स नाउ' के एडिटोरियल डायरेक्टर व एडिटर-इन-चीफ राहुल शिवशंकर ने एक ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मुंबई में 'इस्लामिक जिहाद' के चेहरे याकूब मेनन का महिमामंडन किया जा रहा है। कब्र का बदलाव जिसे वास्तविक शहीद स्मारक में बदल दिया गया है, भारत को झकझोर देता है। धर्म के नाम पर हिंदू विरोधी आतंक को भारत की धरती पर वैधता दी जा रही है। इस ‘स्मारक से नफरत’ को तुरंत तोड़ा जाना चाहिए।’
राहुल शिवशंकर के द्वारा किए गए इस ट्वीट को आप यहां देख सकते है-
Face of "Islamist Jihad" Yakub Memon glorified in Mumbai. Makeover of grave that is turned into a de-facto martyr's memorial shocks India. Anti-Hindu terror in name of religion is being given legitimacy on Indian soil. This "memorial to hate" must be razed immediately.
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) September 8, 2022
टैग्स राणा यशवंत सीनियर जर्नलिस्ट नीरज चोपड़ा डायमण्ड लीग टाइटल