होम / सोशल मीडिया / हिजाब विवाद पर वरिष्ठ पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध ने जताया रोष, कही 'मन की बात'
हिजाब विवाद पर वरिष्ठ पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध ने जताया रोष, कही 'मन की बात'
ईरान में हिजाब न पहनने पर महिला की मौत के बाद से ही यह मामला लगातार रफ्तार पकड़ता जा रहा है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
ईरान में हिजाब न पहनने पर महिला की मौत के बाद से ही यह मामला लगातार रफ्तार पकड़ता जा रहा है। हिजाब विवाद को लेकर महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं और लगातार प्रदर्शन कर रही हैं। हिजाब को लेकर बने सख्त कानून के वाबजूद महिलाएं सड़कों पर हिजाब फेंकती और जलाती हुई नजर आ रही हैं। यहां तक की हिजाब को लेकर महिलाओं में इतना आक्रोश है कि वह अपने बाल तक काट रही हैं।
आपको बता दें कि हिजाब न पहनने को लेकर ईरान की 22 वर्षीय महिला महसा अमिनी को तेहरान में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। कस्टडी में लेने के बाद महसा अमिनी को बुरी तरह पीटा गया, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।
इस विवाद पर वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी ऋचा अनिरुद्ध ने रोष प्रकट करते हुए ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘ये है असली शेरनी… न कि खुद को पर्दे में कैद करने वाली... पर्दे के लिए पढ़ाई को छोड़ने वाली... और न ही वो जो सिर्फ अपने एजेंडा के लिए देश की आम महिला को पर्दे में कैद करने/होने की वकालत करती हैं... जो खुद कभी पर्दा करेंगी नहीं... लेकिन पर्दे को स्वतंत्रता मानती हैं। वाह!’
उनके द्वारा किए गए इस ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं-
ये है असली शेरनी..न कि खुद को पर्दे में कैद करने वाली..पर्दे के लिए पढ़ाई को छोड़ने वाली..और न ही वो जो सिर्फ़ अपने एजेंडा के लिए देश की आम महिला को पर्दे में कैद करने/होने की वकालत करती हैं..जो खुद कभी पर्दा करेंगी नहीं..लेकिन पर्दे को स्वतंत्रता मानती हैं।वाह! #SayNoToHijaab https://t.co/2xjYzO9usT
— richa anirudh (@richaanirudh) September 20, 2022
टैग्स ऋचा अनिरुद्ध ईरान हिजाब