होम / सोशल मीडिया / इन वरिष्ठ पत्रकारों की 'तिकड़ी' का ऐलान, NDTV छोड़ा है पर लाल माइक नहीं
इन वरिष्ठ पत्रकारों की 'तिकड़ी' का ऐलान, NDTV छोड़ा है पर लाल माइक नहीं
वरिष्ठ पत्रकार संकेत उपाध्याय ने अपने 'एक्स' हैंडल पर एक पोस्ट की और इसके बारे में दर्शकों को जानकारी दी।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 10 months ago
पिछले दिनों ‘एऩडीटीवी’ (NDTV) को अलविदा कहने वाले पत्रकार सौरभ शुक्ला, संकेत उपाध्याय और संपादक सुनील सैनी ने नई शुरुआत की है। वरिष्ठ पत्रकार संकेत उपाध्याय ने अपने 'एक्स' हैंडल पर एक पोस्ट की और इसके बारे में दर्शकों को जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'NDTV इसलिए छोड़ा और अब यह करेंगे। आप लोगों के आदेशानुसार नई मुहिम आज से शुरू।'
NDTV इसलिए छोड़ा।
— Sanket Upadhyay (@sanket) December 1, 2023
और अब यह करेंगे।
आप लोगों के आदेशानुसार नई मुहिम आज से शुरू। यूट्यूब चैनल Subscribe करके ज़रा हाथ ज़रूर थामियेगा। ?@Saurabh_Unmute @SunilKSaini01 https://t.co/GBXuFSuNMD
इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया और उसमें वो बताते हैं कि सौरभ और उनका साथ आना भी लोगों की राय पर ही हुआ है।
आपको बता दें कि पत्रकार सौरभ शुक्ला ने हाल ही में ‘एऩडीटीवी’ को अलविदा दिया है। वह यहां करीब 13 साल से कार्यरत थे और इन दिनों सीनियर स्पेशल करेसपॉन्डेंट/एंकर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
अपनी फेसबुक पोस्ट में सौरभ ने लिखा है, ’आप लोगों का फ़ीडबैक था कि पुराने NDTV वाले साथ क्यों नहीं आते? तो आपके भरोसे संकेत उपाध्याय और सुनील सैनी सर के साथ अपना यूट्यूब चैनल @theredmike शुरू किया है।
उनके चैनल को 18k से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया है और उनके वीडियो को 40 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं।
टैग्स पत्रकार एनडीटीवी संकेत उपाध्याय पत्रकार सौरभ शुक्ला संपादक सुनील सैनी