होम / सोशल मीडिया / तेलंगाना में आदिवासी महिला का यौन शोषण : राहुल शिवशंकर ने किया ये बड़ा सवाल
तेलंगाना में आदिवासी महिला का यौन शोषण : राहुल शिवशंकर ने किया ये बड़ा सवाल
विरोध प्रदर्शन भड़क उठे, जिससे मुस्लिम स्वामित्व वाली दुकानों और वाहनों को नष्ट कर दिया गया और एक मस्जिद में तोड़फोड़ की गई।एक ऑटो चालक, शेख मखदूम, मुख्य संदिग्ध है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 month ago
तेलंगाना के आसिफाबाद जिले के जैनूर इलाके में एक मुस्लिम ऑटो रिक्शा चालक द्वारा एक आदिवासी महिला के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। वहीं यह बात फैलने के बाद भीड़ जमा हो गई और कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय की संपत्तियों पर हमला करना शुरू कर दिया।
इस मामले के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार राहुल शिव शंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की और मुख्यधारा की मीडिया से बड़ा सवाल पूछा है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट करते हुए लिखा, तेलंगाना में आसिफाबाद जिले के जैनूर शहर में एक आदिवासी महिला के साथ यौन उत्पीड़न के कथित प्रयास के बाद पिटाई के बाद तनाव फैल गया है।
विरोध प्रदर्शन भड़क उठे, जिससे मुस्लिम स्वामित्व वाली दुकानों और वाहनों को नष्ट कर दिया गया और एक मस्जिद में तोड़फोड़ की गई।एक ऑटो चालक, शेख मखदूम, मुख्य संदिग्ध है। घटना 31 अगस्त की है.तेलंगाना में पिछले कुछ महीनों में आदिवासी महिलाओं पर सिलसिलेवार हमले हुए हैं।
लेकिन मुख्यधारा मीडिया की चुप्पी से आपको इसका पता नहीं चलेगा। बेशक, कांग्रेस या उसके तंत्र के किसी भी वरिष्ठ ने न तो बात की है और न ही दौरा किया है।
आपको बता दे, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार और एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जैनूर की स्थिति के बारे में डीजीपी डॉ. जितेंद्र से बात की।
Tensions have flared in Jainoor town of Asifabad district in Telangana after a tribal woman was battered following an alleged attempt to sexually assault her. Protests erupted, leading to the destruction of Muslim-owned shops and vehicles and the vandalisation of a mosque.
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) September 4, 2024
An… pic.twitter.com/qhZxdCcwTM
टैग्स यौन शोषण राहुल शिव शंकर