होम / सोशल मीडिया / इस मसले पर बोले शमशेर सिंह, आने वाले दिनों के लिए बेहद खतरनाक होगी ये प्रथा
इस मसले पर बोले शमशेर सिंह, आने वाले दिनों के लिए बेहद खतरनाक होगी ये प्रथा
एक तरफ राहुल गांधी है जो कहते है कि पीएम मोदी अपने चमचों को इंटरव्यू दे रहे है वहीं दूसरी ओर लोग राहुल गांधी से यह पूछ रहे है कि आप इंटरव्यू क्यों नहीं दे रहे है?
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 months ago
लोकसभा चुनाव के 6 चरण खत्म हो गए है और 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग होगी। इसी के साथ आम चुनाव 2024 की चुनावी पक्रिया पूर्ण हो जाएगी और चुनाव आयोग 4 जून को चुनाव परिणाम जारी करने वाला है। इन चुनावों के बीच पीएम मोदी का 70 से अधिक इंटरव्यू दे देना चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक तरफ राहुल गांधी है जो कहते है कि पीएम मोदी अपने चमचों को इंटरव्यू दे रहे है वहीं दूसरी ओर लोग राहुल गांधी से यह पूछ रहे है कि आप इंटरव्यू क्यों नहीं दे रहे है? इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ''एक्स'' के एक पोस्ट की और इस मसले पर अपनी राय व्यक्त की।
उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लेने का पहला हक़, पीएमओ बीट/बीजेपी बीट के रिपोर्टर/चुनाव कवर कर रहे रिपोर्टर का होना चाहिए। दूसरा हक़, एंकर्स/संपादक का होना चाहिए। आमतौर पर पहले वाले का हक़ दूसरा वाला मार लेते थे लेकिन अब पहले और दूसरे दोनों का हक़ एक तीसरा तबका मार रहे हैं। जो ना कभी टीवी पर दिखते हैं, ना रिपोर्टिंग / एंकरिंग करते हैं ना ही जर्नलिस्ट हैं। बस चैनल पर उनकी दावेदारी दोनों तबकों से ज़्यादा है। मेरे हिसाब से ये प्रथा आने वाले दिनों के लिए बेहद ख़तरनाक साबित होंगे।
प्रधानमंत्री @narendramodi का इंटरव्यू लेने का
— SHAMSHER SINGH (@ShamsherSLive) May 28, 2024
पहला हक़ :- PMO @PMOIndia बीट/बीजेपी @BJP4India बीट के रिपोर्टर/चुनाव कवर कर रहे रिपोर्टर का होना चाहिए.
दूसरा हक़ :- एंकर्स/संपादक का होना चाहिए।
आमतौर पर पहले वाले का हक़ दूसरा वाला मार लेते थे लेकिन अब पहले और दूसरे दोनों का…
टैग्स राहुल गांधी मीडिया शमशेर सिंह चुनाव 2024 मोदी जी इंटरव्यू लोकसभा चुनाव परिणाम