होम / सोशल मीडिया / दिल्ली के सीएम केजरीवाल के इस बयान को शिवकांत ने बताया पाखंड, पढ़िए पूरा मामला
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के इस बयान को शिवकांत ने बताया पाखंड, पढ़िए पूरा मामला
CM केजरीवाल का कहना है कि CAA क़ानून लागू होने से भारी संख्या में पाकिस्तान और बांग्लादेश से लोग आकर हमारे देश में बसेंगे। उन्हें कहां बसाया जाएगा?
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 months ago
देश में CAA लागू होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से CM अरविंद केजरीवाल की ये बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका साफ कहना है कि CAA कानून देश के हित में नहीं है।
उनके इस बयान के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार शिवकांत ने अपने 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई, पारसियों को अपना मान और जान बचाने के लिए शरण लेने आए उनके सधर्मियों के खिलाफ उकसाना तो धर्मनिरपेक्षता है पर उनके हितों के लिए कुछ भी कहना और करना सांप्रदायिकता? लोगों को ऐसे ही दोमुहे पाखंड को सोच-समझकर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करने की ज़रूरत है।
आपको बता दें कि CM केजरीवाल का कहना है कि 'CAA कानून लागू होने से भारी संख्या में पाकिस्तान और बांग्लादेश से लोग आकर हमारे देश में बसेंगे। उन्हें कहां बसाया जाएगा?
क्या आप चाहेंगे कि आपके घर के सामने पाकिस्तान से आए लोग झुग्गी डालकर रहें? क्या आप सुरक्षित महसूस करेंगे? कानून व्यवस्था चरमरा जाएगी और ये लोग कौन होंगे? देश की सुरक्षा का क्या होगा?'
हिंदू सिख जैन बौद्ध ईसाई पारसियों को अपना मान और जान बचाने के लिए शरण लेने आए उनके सधर्मियों के खिलाफ उकसाना तो धर्मनिरपेक्षता है पर उनके हितों के लिए कुछ भी कहना और करना सांप्रदायिकता? लोगों को ऐसे ही दोमुहे पाखंड को सोच-समझकर अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करने की ज़रूरत है! https://t.co/Xkfn07quLa
— Shiv Kant (@shivkant) March 13, 2024
टैग्स मीडिया आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल समाचार फॉर मीडिया शिवकांत