होम / सोशल मीडिया / दिल्ली में होगा 'कांग्रेस' और 'आप' पार्टी का गठबंधन: राजीव सचान ने किया ये बड़ा सवाल
दिल्ली में होगा 'कांग्रेस' और 'आप' पार्टी का गठबंधन: राजीव सचान ने किया ये बड़ा सवाल
आखिर गठबंधन की यह कैसी राजनीति है कि कांग्रेस और आप दिल्ली में तो मिलकर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ?
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 months ago
दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्म्युला भी लगभग तय हो गया है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अब किसी प्रकार की कोई बड़ी अड़चन नहीं रह गई है।
आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस को 3 सीट दिए जाने की बात कही जा रही है। इस पूरे मामले पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव सचान ने अपने 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट कर बड़ी बात कही है।
उन्होंने लिखा, आखिर गठबंधन की यह कैसी राजनीति है कि कांग्रेस और आप दिल्ली में तो मिलकर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ? गठबंधन के नाम पर कांग्रेस जिस तरह अन्य दलों को बड़ा भाई मानकर अपनी राजनीतिक जमीन छोड़ रही, उससे उसका जनाधार सिमटेगा और राष्ट्रीय स्वरूप कमजोर होगा।
शायद उसका लक्ष्य किसी तरह पिछले दो लोकसभा चुनावों के मुकाबले कुछ अधिक सीटें जीतने भर का है, न कि भाजपा को कोई ठोस चुनौती देने का। बता दें, सीटों का निर्धारण जातिगत समीकरण, जनाधार, जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन की स्थिति और वोट बैंक को देखते हुए किया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि नई दिल्ली, साउथ दिल्ली, नॉर्थ-वेस्ट और वेस्ट दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ सकती है। वहीं ईस्ट, नॉर्थ-ईस्ट और चांदनी चौक सीट कांग्रेस को मिल सकती है।
आखिर गठबंधन की यह कैसी राजनीति है कि कांग्रेस और आप दिल्ली में तो मिलकर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ? गठबंधन के नाम पर कांग्रेस जिस तरह अन्य दलों को बड़ा भाई मानकर अपनी राजनीतिक जमीन छोड़ रही, उससे उसका जनाधार सिमटेगा और राष्ट्रीय स्वरूप कमजोर होगा। शायद उसका…
— Rajeev Sachan (@RajeevKSachan) February 22, 2024
टैग्स दिल्ली राजीव सचान 'कांग्रेस' और 'आप' पार्टी का गठबंधन लोकसभा का चुनाव सत्ताधारी आम आदमी पार्टी गठबंधन