होम / सोशल मीडिया / Twitter पर अब एडिट किया जा सकेगा ट्वीट, जानें अभी किसे मिली ये सुविधा
Twitter पर अब एडिट किया जा सकेगा ट्वीट, जानें अभी किसे मिली ये सुविधा
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने आखिरकार एडिट ट्वीट फीचर को जारी कर दिया है, ताकि यूजर्स ट्वीट को पब्लिश करने के बाद उसमें बदलाव कर सकें।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने आखिरकार एडिट ट्वीट फीचर को जारी कर दिया है, ताकि यूजर्स ट्वीट को पब्लिश करने के बाद उसमें बदलाव कर सकें। हालांकि यह सुविधा अभी आपके लिए नहीं है, बल्कि ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर के लिए है और कुछ देशों में इसे शुरू किया गया है। ट्विटर ब्लू एक मासिक सब्सक्रिप्शन मॉडल है, जो पेड यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स देता है।
बता दें कि ट्विटर ने हाल ही इस फीचर का ऐलान किया था। कंपनी ने फिलहाल इस फीचर्स को ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड के लिए जारी किया है।
कंपनी ने कहा है कि इस फीचर्स को जल्द अमेरिका के लिए भी जारी किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने भारत में एडिट फीचर्स को जारी करने की कोई जानकारी नहीं दी है।
वैसे इस फीचर्स का इंतजार दुनियाभर के यूजर्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स ट्वीट करने के बाद दोबारा उसे एडिट कर सकते हैं।
यूजर्स ट्विटर एडिट बटन का इस्तेमाल अधिकतम 5 बार ही कर सकेंगे। वहीं इस फीचर्स में यूजर्स को पहले 30 मिनट तक ही ट्वीट को एडिट करने की सुविधा मिलेगी, इसके बाद यूजर्स अपने ट्वीट को एडिट नहीं कर सकेंगे।
ट्विटर के मुताबिक, एडिट होने के बाद ट्वीट आईकन के रूप में दिखेगा, जिसमें अन्य यूजर्स को यह जानकारी मिल सके कि ऑरिजनल ट्वीट को मॉडीफाई किया गया है। साथ ही ट्वीट के एडिट करने के टाइम को भी अन्य यूजर्स देख सकेंगे।
टैग्स ट्विटर एडिट ट्वीट बटन फीचर