होम / सोशल मीडिया / आम आदमी पार्टी के लिए आने वाला समय बेहद कठिन: अजय कुमार
आम आदमी पार्टी के लिए आने वाला समय बेहद कठिन: अजय कुमार
कोर्ट के इस निर्णय पर वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार का मानना है कि अब आम आदमी पार्टी की राह मुश्किल होने वाली है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 months ago
दिल्ली हाई कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। केजरीवाल को अब जेल में ही रहना होगा। कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को वैध बताया है और कहा कि ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ पर्याप्त सबूत रखे हैं। ASG राजू ने कहा कि कोर्ट ने न्याय किया है।
कोर्ट के इस निर्णय पर वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार का मानना है कि अब आम आदमी पार्टी की राह मुश्किल होने वाली है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक पोस्ट की और अपने मन की बात कही। उन्होंने लिखा, 'अगर केजरीवाल को गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो जमानत के लिए आवेदन करना ही एकमात्र विकल्प बचेगा।
पीएमएलए मामलों में जमानत पाना कठिन है, क्योंकि उन्हें यह साबित करना होगा कि वह निर्दोष हैं और जांच से नहीं भागेंगे या सबूतों या गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे। पीएमएलए मामलों में जमानत आवेदनों के पिछले अनुभवों को देखते हुए, स्पष्ट रूप से 4 जून से पहले जमानत मिलने से इंकार किया जा सकता है।
क्या वह जेल में भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे? आम आदमी पार्टी का क्या होगा? क्या सुनीता केजरीवाल फिर प्रचार करेंगी और पार्टी की कमान संभालेंगी और सीएम की सीट पर दावा भी करेंगी? आम आदमी पार्टी के लिए आने वाला समय कठिन है। बीजेपी के लिए भी उतना ही कठिन समय, क्योंकि दिल्ली में जनता की भावना आप और कांग्रेस गठबंधन की ओर झुकेगी।'
In case #Kejriwal doesn’t get relief from #SupremeCourt in declaring the Arrest as Illegal. The only option left would be to apply for bail.
— Ajay Kumar (@AjayKumarJourno) April 9, 2024
Getting bail in PMLA cases is tough, as #ArvindKejriwal will have to prove that he is innocent and will NOT run away from investigation or…
टैग्स आम आदमी पार्टी दिल्ली हाई कोर्ट अरविन्द केजरीवाल अजय कुमार शराब घोटाला