होम / सोशल मीडिया / सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का यूं मजाक उड़ाया विवेक ओबरॉय ने
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का यूं मजाक उड़ाया विवेक ओबरॉय ने
एक समझदार और संवेदनशील व्यक्ति अपने पुराने संबंध/प्रेम/दोस्ती की खुलेआम चर्चा करने में भी संकोच करता है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
ऐसे हीरो होते हैं हमारे देश में. कुंठाओं से भरे हुए, पतित और गलीच..
बॉलीबुड के अभिनेता विवेक ओवरॉय ने अपने ट्विवटर हैंडल अकाउंट से पवन सिंह को क्रेडिट देते हुए ये तस्वीर साझा की है. जाहिर है तस्वीर में एक्जिट पोल स्लग लगाया गया है तो इशारा किस तरफ है. लेकिन जिस बेशर्मी से इन्होंने एश्वर्या राय बच्चन को डिमीन करने की हरकत की है वो ये समझने के लिए काफी है कि समाज का आदर्श कौन बनने जा रहा है ?
एक समझदार और संवेदनशील व्यक्ति अपने पुराने संबंध/प्रेम/दोस्ती की खुलेआम चर्चा करने में भी संकोच करता है, निजता की रक्षा करता है लेकिन फिर वही बात कि जब समझदार होने की परिभाषा ही उलट गयी हो तो..
देखें विवेक ओबरॉय का ट्वीट
Haha! ? creative! No politics here....just life ??
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) May 20, 2019
Credits : @pavansingh1985 pic.twitter.com/1rPbbXZU8T
(मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार की फेसबुक वॉल से)
टैग्स विवेक ओबरॉय