होम / सोशल मीडिया / राजनीतिक पूर्वाग्रहों के आरोपों पर फेसबुक इंडिया के MD ने यूं रखी अपनी बात
राजनीतिक पूर्वाग्रहों के आरोपों पर फेसबुक इंडिया के MD ने यूं रखी अपनी बात
अजीत मोहन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है, ‘फेसबुक हमेशा से एक खुला, पारदर्शी और गैर-पक्षपातपूर्ण प्लेटफॉर्म रहा है, जहां लोग खुद को स्वतंत्र रूप से व्यक्त कर सकते हैं।’
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
फेसबुक ने अपने ऊपर लगे राजनीतिक पूर्वाग्रहों के आरोपों से इनकार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत मोहन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है, ‘फेसबुक हमेशा से एक खुला, पारदर्शी और गैर-पक्षपातपूर्ण प्लेटफॉर्म रहा है, जहां लोग खुद को स्वतंत्र रूप से व्यक्त कर सकते हैं।’
उनका कहना है, ‘पिछले कुछ दिनों में हमारी पॉलिसियों को लेकर हमारे ऊपर पूर्वाग्रह के आरोप लगाए गए हैं। हम अपने ऊपर लगे पूर्वाग्रहों के आरोपों को गंभीरता से लेते हैं और यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम किसी भी रूप में घृणा और कट्टरता की निंदा करते हैं।’
अजीत मोहन ने यह भी स्पष्ट किया कि कंपनी अपनी नीतियों के लिए ‘खुली और पारदर्शी’ (open and transparent) प्रक्रिया को अपनाती है। हम लोकतंत्र के सिद्दांतों का पालन करते हैं और यह हमारे आगर्नेइजेशन में भी दिखाई देता है-जैसे कि हमारे एम्प्लॉयीज विविध राजनीतिक संबद्धताओं और पृष्ठभूमि से अलग-अलग होने के बावजूद अपने संबंधित कर्तव्यों का पालन करते हैं और हमारी नीतियों को निष्पक्ष और गैर-पक्षीय तरीके से सबके सामने रखते हैं।
हेट स्पीच को हटाए जाने के बारे में अजीत मोहन ने कहा कि इस तरह के कंटेंट से निपटने के लिए उनका प्लेटफॉर्म निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाता है। इसके साथ ही उनका यह भी कहना था, ‘हम किसी की राजनीतिक स्थिति, पार्टी की संबद्धता या धार्मिक अथवा सांस्कृतिक मान्यताओं से प्रभावित हुए बिना विश्व स्तर पर इन नीतियों को लागू करते हैं।’
टैग्स अजीत मोहन फेसबुक इंडिया