होम / सोशल मीडिया / लोकसभा चुनाव के 5 बड़े प्लेयर कौन? जानिए, उपेंद्र राय का नजरिया
लोकसभा चुनाव के 5 बड़े प्लेयर कौन? जानिए, उपेंद्र राय का नजरिया
डीएमके के स्टालिन तीसरे प्रमुख प्लेयर बनकर उभरे है। उपेंद्र राय ने आगे कहा कि जेडीयू के प्रमुख नितीश कुमार भी एक बड़े खिलाड़ी बनकर सामने आये है और सरकार बनाने में उनकी भूमिका रहने वाली है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 months ago
आम चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके है। एनडीए तीसरी बार सरकार बनाती हुई नज़र आ रही है। हालांकि बीजेपी खुद अपने दम पर बहुमत हासिल करने से काफी दूर रह गई है। इसी बीच भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय ने एक वीडियो के माध्यम से अपनी राय व्यक्त की है।
उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से यह समझाने की कोशिश की है कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद 5 बड़े प्लेयर कौन है। उपेंद्र राय के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा है और वो सबसे प्रमुख खिलाड़ी बनकर सामने आये है।
इसके बाद ममता बनर्जी है जिन्होंने बंगाल में बीजेपी को बड़ी बढ़त नहीं बनाने दी है। इसके बाद डीएमके के स्टालिन तीसरे प्रमुख प्लेयर बनकर उभरे है। उपेंद्र राय ने आगे कहा कि जेडीयू के प्रमुख नितीश कुमार भी एक बड़े खिलाड़ी बनकर सामने आये है और सरकार बनाने में उनकी भूमिका रहने वाली है।
सबसे आखिर में उपेंद्र राय ने टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू का नाम लिया और कहा कि वह भी इस लोकसभा चुनाव के बड़े महत्वपूर्ण प्लेयर रहे है। भारत एक्सप्रेस के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के इस वीडियो को आप यहां देख और सुन सकते हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के सबसे बड़े 5 प्लेयर कौन? #LokSabhaElections2024#ElectionBigPlayers#PoliticalAnalysis#Election2024#UpendraRaiAnalysis#IndianPolitics#TopContenders #AkhileshYadav #MamtaBanerjee pic.twitter.com/WeDZW3fyth
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) June 4, 2024
टैग्स पीएम मोदी बीजेपी लोकसभा चुनाव उपेंद्र राय भारत एक्सप्रेस