होम / सोशल मीडिया / फिर मुश्किल में घिरा फेसबुक, दर्ज हुआ केस...
फिर मुश्किल में घिरा फेसबुक, दर्ज हुआ केस...
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। कैंब्रिज एनालिटिका के साथ फेसबुक पर फर्जी खबरों और सूचनाएं प्रसारित करने का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है कि अब फेसबुक पर ब्रिटेन में फर्जी विज्ञापन के मामले में केस दर्ज किया गया है।
एक निजी वित्तीय विशेषज्ञ ने ब्रिटेन की हाई कोर्ट में फेसबुक के खिलाफ एक मामला दायर कर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि सोशल मीडिया कंपनी उसके नाम से घोटाले के विज्ञापन प्रकाशित करने की अनुमति दे रही है।
‘मनीसेविंगएक्सपर्ट’ वेबसाइट की स्थापना करने वाले संस्थापक व फाइनेंशियल जर्नलिस्ट मार्टिन लेविस ने कहा कि पिछले साल उनका नाम 50 से अधिक विज्ञापनों में नजर आया। इनमें से कई विज्ञापन लोगों से ठगी करने वाले घोटाले से जुड़े हैं।
लेविस ने कहा कि यह मेरी प्रतिष्ठा को प्रभावित कर रहा है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि यह असल में उन लोगों को प्रभावित कर रहा है, जो अच्छी भावना से धन सौंप रहे हैं, जबकि घोटाला करने वाले रकम की ठगी कर रहे हैं।
वहीं इस मामले में फेसबुक का कहना है कि वह गुमराह करने वाले या झूठे विज्ञापनों की अनुमति नहीं देता है। उसने कहा कि कंपनी को इस तरह के जिन विज्ञापनों की जानकारी दी जाएगी, उन्हें हटा दिया जाएगा।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स