होम / सोशल मीडिया / सोशल मीडिया पर लिखने के चक्कर में एंकर पर लगा दो सप्ताह का बैन
सोशल मीडिया पर लिखने के चक्कर में एंकर पर लगा दो सप्ताह का बैन
स्पोर्ट्स चैनल ‘ईएसपीएन’ (ESPN) ने सोशल मीडिया को लेकर बनी गाइडलाइंस के उल्लंघन...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
स्पोर्ट्स चैनल ‘ईएसपीएन’ (ESPN) ने सोशल मीडिया को लेकर बनी गाइडलाइंस के उल्लंघन के आरोप में अपनी एंकर जेमीले हिल (Jemele Hill) को दो सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है।
नेटवर्क की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘सोशल मीडिया को लेकर हमने जो गाइडलाइंस बना रखी हैं, हिल ने दूसरी बार उनका उल्लंघन किया है, इसलिए यह कार्रवाई की गई है।’
गौरतलब है कि ‘ईएसपीएन’ के चीफ जॉन स्किपर (John Skipper) ने पूरे स्टाफ को एक संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था कि ‘चैनल सिर्फ खेल के बारे में है और यह कोई राजनीतिक संगठन नहीं है।’ इसके अलावा ‘ईएसपीएन’ की पैरेंट कंपनी ‘डिज्नी’के सीईओ बॉब आइजर (Bob Iger) ने हिल के ट्वीट के लिए उनसे सहानुभूति जताई थी। वहीं अब दोबारा से सोशल मीडिया पर राजनीतिक ट्वीट करने के लिए चैनल ने उनके खिलाफ ये कार्रवाई की है।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स