होम / सोशल मीडिया / कुछ इस तरह टीवी देखने का नजरिया बदलेगी फेसबुक
कुछ इस तरह टीवी देखने का नजरिया बदलेगी फेसबुक
सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक अपना विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में वह टीवी देखने का नजरिया बदल देगा...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक अपना विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में वह टीवी देखने का नजरिया बदल देगा, क्योंकि अगले महीने से ही फेसबुक टेलिविजन शो की दुनिया में एंट्री लेगा। खबरों के मुताबिक फेसबुक इस वक्त करीब 24 टीवी प्रोग्राम बनाने की तैयारी में है, जिसका प्रसारण इसी साल जून में होगा।
वेबसाइट 'बिजनेस इनसाइड' की रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक छोटे और लंबे दोनों तरह के कार्यक्रम तैयार कर रहा है, जिनमें पांच से 10 मिनट के शोज भी होंगे। इन्हें रोजाना फेसबुक के मोबाइल एप के विडियो सेक्शन में भी जारी किया जाएगा। जून के मध्य तक फेसबुक ऐसे लगभग दो दर्जन टीवी शो लॉन्च करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी दो तरह के प्रोग्राम पर काम कर रही है। इन कार्यक्रमों में से कुछ को नेटफ्लिक्स के कार्यक्रम के आधार पर बड़े बजट के प्रोग्राम होंगे।
फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग ने इसे फेसबुक की ओर से बड़ी पहल करार दिया है। फेसबुक हर साल टीवी विज्ञापनों पर खर्च हो रहे अरबों डॉलर अब इस पहल पर खर्च करेगा। माना जा रहा है कि फेसबुक के लिए विकास का बड़ा मौका खोलेगी।
फेसबुक अपने टेलीविजन शोज के लिए ए-लिस्ट की टीवी हस्तियों को साथ लाने की कोशिश में है और ऐसा माना जा रहा है कि एक बड़े सितारे ने हामी भी भर दी है।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स