होम / सोशल मीडिया / फेसबुक ने विज्ञापनदाताओं को कुछ इस तरह से दी राहत
फेसबुक ने विज्ञापनदाताओं को कुछ इस तरह से दी राहत
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने विज्ञापनदाताओं को राहत दी है। दरअसल फेसबुक अब विज्ञापनदाताओं से उनके ऐड ...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने विज्ञापनदाताओं को राहत दी है।
दरअसल फेसबुक अब विज्ञापनदाताओं से उनके ऐड पर गलती से क्लिक होने पर शुल्क नहीं
वसूलेगा, जिस पर
यूजर्स 2 सेकेंड से कम समय के लिए रहे हों।
यह नई योजना स्क्रीन्स पर दिखाई देने वाली पॉप-अप और पेस्टरिंग विज्ञापन को हतोत्साहित कर सकती है।
फेसबुक के उत्पाद विपणन प्रबंधक ब्रेट वोगेल का कहना है, प्रकाशकों के लिए अनजाने में क्लिक किए गए विज्ञापन फायदेमंद हो सकते हैं, लेकिन वे व्यवसायों या लोगों के लिए बढ़िया अनुभव प्रदान नहीं करते हैं। विज्ञापनदाताओं के लिए इस तरह के अनजाने में किए गए क्लिक उनके अभियान का मूल्य कम कर सकता है।
सोशल नेटवर्किंग दिग्गज इसके अलावा कुल अभियान अनुभव में बदलाव लाने जा रही है। वोगल ने कहा, कंपनी अनजाने में होनेवाली क्लिक को घटाने के लिए और भी कई कदम उठा रही है। इसके लिए अतिरिक्त मैट्रिक्स और यूजर्स को अनजाने क्लिक करने से रोकने के अन्य उपाय किए जाएंगे।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स