होम / सोशल मीडिया / फेसबुक ने अपनी न्यूज फीड में किए ये दिलचस्प बदलाव...
फेसबुक ने अपनी न्यूज फीड में किए ये दिलचस्प बदलाव...
सोशल मीडिया साइट फेसबुक यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए समय-समय पर अपने फीचर्स में बदलाव करता रहता है...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
सोशल मीडिया साइट फेसबुक यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए समय-समय पर अपने फीचर्स में बदलाव करता रहता है। इसी क्रम में उसने अपने न्यूज फीड में भी नया बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद अब फेसबुक का इंटरफेस पहले से और अधिक आकर्षक दिखने लगा है।
फेसबुक ने हेडर से ब्लू कलर को कम किया है। इसके अलावा प्रोफाइल पिक्चर्स में भी बदलाव किया है। अब फेसबुक की प्रोफाइल पिक्चर भी ट्विटर की तरह गोलाकार रूप में दिखाई देगी।
न्यूज फीड के नीचे पहले 'लोड प्रिवियस कमेंट' लिखा आता था अब बदलाव के बाद 'व्यू प्रिवियस कमेंट' लिखा आएगा। फेसबुक ने इन बदलावों की घोषणा अपने ब्लॉग पोस्ट में की है। फेसबुक ने ये नहीं बताया है कि उसने प्रोफाइल फोटो में बदलाव क्यों किया है, क्योंकि अब जिस गोलाकार रूप में प्रोफाइल पिक दिखेगी ट्विटर, स्नैपचैट और लिंक्डइन में पहले से ही यूजर्स की प्रोफाइल पिक ऐसे देखती है।
वहीं इसके अतिरिक्त फेसबुक ने आइकॉन, लाइक, कमेंट और शेयर बटन को भो फिर से डिजाइन किया है।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स