होम / सोशल मीडिया / इन सेक्सी लड़कियों की पोस्ट्स पर कमेंट्स करने या शेयर करने से बचें
इन सेक्सी लड़कियों की पोस्ट्स पर कमेंट्स करने या शेयर करने से बचें
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ये तो फेक है जी..... के तहत इस बार हम आपको ऐसे जाल से बचने के बारे में बता रहे हैं, जिसके कारण दो बड़े मीडिया ग्रुप के सीनियर अधिकारी इन लड़कियों के जाल में फंसकर फेसबुक पर अपनी फजीहत करवा चुके हैं। कहीं आप भी ना हो जाएं शिकार, इसलिए समाचार4मीडिया आपको आगाह कर रहा है। आम आदमी तो इन सेक्सी लड़कियों के
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। ये तो फेक है जी..... के तहत इस बार हम आपको ऐसे जाल से बचने के बारे में बता रहे हैं, जिसके कारण दो बड़े मीडिया ग्रुप के सीनियर अधिकारी इन लड़कियों के जाल में फंसकर फेसबुक पर अपनी फजीहत करवा चुके हैं। कहीं आप भी ना हो जाएं शिकार, इसलिए समाचार4मीडिया आपको आगाह कर रहा है। आम आदमी तो इन सेक्सी लड़कियों के जाल में फेसबुक पर फंसकर अपनी रोज जगहंसाई करवा ही रहा है, मीडिया वाले भी बच नहीं पा रहे। शुरुआत सेक्सी फोटोज के प्रोफाइल वाली लड़कियों की पोस्ट से होती है, जिस पर कोई ना कोई कमेंट करता है और वो उनके फ्रेंड्स के पास भी पहुंच जाती है। दिलचस्प बात ये है कि वो आम आदमी से होते हुए नेशनल मीडिया के टॉप ग्रुप में भी पहुंच चुकी हैं। शुरुआत होती है इन सेक्सी लड़कियों, जिनके नाम सुप्रिया कुमारी, गीता कुमार, लवली सिन्हा, टीना मल्होत्रा आदि होता है, के अश्लील फोटो की पोस्ट से, जिसमें लिखा आता है कि कमेंट बॉक्स में 18 लिखिए या 9 लिखिए, फिर देखिए जादू। हजारों लोग बेवकूफों की तरह उसमें 18 या 9 टाइप करके जादू का इंतजार करते हैं। उस पोस्ट पर ना कोई जादू होना था और ना होता है, असली जादू तो तब होता है जब उनके लिखते ही फेसबुक पर उनके मिलने वालों के कमेंट आने लगते हैं। फेसबुक पर सबको खबर हो जाती है कि आप बेवकूफ हैं और वो भी आला दरजे के। कभी-कभी कमेंट करने के बजाय अश्लील फोटो वाली पोस्ट पर लिखा होता है कि मेरा वॉट्सऐप नंबर चाहिए तो इस पोस्ट को शेयर करो, हजारों लोग उसे शेयर कर देते हैं। सोचिए उनके शेयर करते ही उनके परिवार और मित्रों को भी खबर हो जाती है, और फिर असली जादू होता है और कोई अधेड़ उम्र का व्यक्ति करे तो। ऐसा हो रहा है। इसलिए समाचार4मीडिया आपको आगाह करता है कि आपके लिखने से ना जादू होगा और ना ही शेयर करने से वॉट्सऐप का नंबर मिलेगा, उलटे आपके फेसबुक फ्रेंड्स को पता चल जाएगा और जबरदस्त जगहंसाई होगी, जैसी उन मीडिया वालों की हो रही है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स