होम / सोशल मीडिया / गूगल ने इस तरह की आपकी परेशानी दूर...
गूगल ने इस तरह की आपकी परेशानी दूर...
गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। गूगल ने काफी समय बाद अपने सर्च इंजन क्रोम में एक ऐसा फीचर ऐड किया है जो आपको काफी पसंद आएगा।
गूगल के मुताबिक अब वो क्रोम ब्राउजर में जबरदस्ती वेबसाइट रिडायरेक्ट को रोकेगा। यानी पहले आप किसी वेबसाइट को ओपन करते थे, तो आप विज्ञापनों के लिए अचानक ही दूसरी वेबसाइट पर पहुंच जाते थे। इसी को रिडायरेक्ट कहा जाता है।
मुमकिन है कि आपके साथ भी यह समस्या आई होगी, क्योंकि यह काफी आम है।
गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि कंपनी ने क्रोम यूजर्स के फीडबैक के आधार पर काम कर रही है। उन्होंने कहा है, ‘डेस्कटॉप के हर 5 में से एक 1 क्रोम ब्राउजर यूजर ने अनचाहे कॉन्टेंट दिखाए जाने को लेकर रिपोर्ट किया है।’
गूगल के मुताबिक, वेब पेज अक्सर किसी अनचाहे विज्ञापनों और वेबसाइट्स पर रिडायरेक्ट करते हैं और ऐसा पेज पर थर्ड पार्टी कॉन्टेंट होने की वजह से होता है। दरअसल वेबपेज किसी थर्ड पार्टी कंटेंट वेबसाइट या विज्ञापन पर पहुंच जाती है और हर 5 में से एक क्रोम यूजर अनचाहे कंटेंट को लेकर परेशान है। ऐसे में Chrome 64 वर्जन में गूगल रिडायरेक्ट की इस प्रॉब्लम को हमेशा के लिए खत्म कर देगा। इस अपडेट में रिडायरेक्ट पेज पर पहुंचाने की जगह एक इनफोबार दिखाया जाएगा।
इसके साथ ही गूगल भविष्य में होने वाले अपडेट में हिडेन क्लिक बेट को भी हटाएगा। आपको बता दें कि हिडेन क्लिक बेट वो होते हैं, जो दिखाई नहीं, देते हैं, लेकिन आप किसी वेब पेज पर कहीं भी क्लिक करें, ये आपको रिडायरेक्ट करके किसी स्पैम वेबसाइट या विज्ञापन पर पहुंचा देत हैं। गूगल इस तरह के रिडायरेक्ट प्रॉब्लम्स को भी खत्म कर रहा है।
गूगल अपने यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर काम कर रहा है। ये बदलाव गूगल क्रोम के 64 और 65 वर्जन के साथ दिए जाएंगे और यूजर्स को गूगल क्रोम पर थर्ड पार्टी के अनॉइंग ऐड्स से राहत मिलेगी।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स