होम / सोशल मीडिया / सोशल मीडिया पर छाया कुत्ते के माफ़ी मांगने का विडियो
सोशल मीडिया पर छाया कुत्ते के माफ़ी मांगने का विडियो
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। फेसबुक पर इन दिनों एक कुत्ते के माफी मांगने का विडियो छाया हुआ है, जिसमें वह अपने मालिक से बेहद अनोखे अंदाज में माफी मांगता है। इटली के एंथनी फेडेरिका ग्रानाई ने फेसबुक पर यह वीडियो डाला है। दरअसल, एंथनी अपने कुत्ते एटोर से किसी बात पर नाराज थे। एंथनी ने जब एटोर को डांट लगाई तो वह उनके गुस्से को भांपकर
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
फेसबुक पर इन दिनों एक कुत्ते के माफी मांगने का विडियो छाया हुआ है, जिसमें वह अपने मालिक से बेहद अनोखे अंदाज में माफी मांगता है। इटली के एंथनी फेडेरिका ग्रानाई ने फेसबुक पर यह वीडियो डाला है।
दरअसल, एंथनी अपने कुत्ते एटोर से किसी बात पर नाराज थे। एंथनी ने जब एटोर को डांट लगाई तो वह उनके गुस्से को भांपकर उनकी गोदी में चढ़ गया। फिर भी एंथनी उसे डांट रहे थे, तो वह उन्हें गले लगाने लगा और माफी भरे अंदाज में एंथनी को मनाने की कोशिश करता रहा। एटोर का यह अंदाज इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो को 2 करोड़ 24 लाख लोग महज 3 दिन में देख चुके हैं।
आप खुद नीचे इस वीडियो को क्लिक कर देख सकते हैं कि यह कुत्ता अपने मालिक के साथ किस तरह पेश आ रहा है
टैग्स