होम / सोशल मीडिया / 'डिजिटल इंडिया' की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है देश
'डिजिटल इंडिया' की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है देश
भारत में इंटरनेट यूजर्स की तेजी से बढ़ती संख्या बता रही है कि देश डिजिटल इंडिया की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
भारत में इंटरनेट यूजर्स की तेजी से बढ़ती संख्या बता रही है कि देश डिजिटल इंडिया की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। ग्लोबल नेटवर्किंग फर्म सिस्को (Cisco) की रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 829 मिलियन यानी 82 करोड़ 90 लाख हो जाएगी। बता दें कि 2016 में यह संख्या 373 मिलियन यानी 37 करोड़ 30 लाख थी।
सिस्को की विजुअल नेटवर्किंग इंडेक्स कंप्लीट फॉरकास्ट के मुताबिक, 2021 तक देश में 2 बिलियन नेटवर्क डिवाइस होंगे जो कि साल 2016 में 1.4 बिलियन थे।
सिस्को इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि भारत में लोग केवल हाई-स्पीड नेटवर्क 3जी, 4जी और एलटीई का ही यूज नहीं कर रहे हैं, बल्कि देश में 2जी नेटवर्क यूजर्स की संख्या भी बहुत है। उन्होंने आगे बताया कि इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ाने में हाई-स्पीड इंटरनेट, विडियो और एडवांस्ड मल्टिमीडिया ऐप्लिकेशन का बड़ा योगदान है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में ओवरऑल आईपी ट्रैफिक 6.5 एक्साबाइट प्रति महीने हो जाएगी जो 2016 में 1.7 एक्साबाइट प्रति महीने थी। इंटरनेट ट्रैफिक बढ़ाने में वीडियो स्ट्रीमिंग का बड़ा योगदान है। सिस्को ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "साल 2021 आने तक भारत में हर महीने इंटरनेट के जरिए 84 खरब मिनट वीडियो कंज्यूम होगा यानी भारतीय हर सेकंड 32 हजार मिनट वीडियो कंज्यूम करेंगे। इस समय को सालों में बदलें तो 2021 तक भारतीय 160 साल की अवधि का वीडियो हर महीने यूज करेंगे।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स