होम / सोशल मीडिया / उफ्फ! ...तो इस तरह सोशल मीडिया पर बनाया जाता है बुद्धू
उफ्फ! ...तो इस तरह सोशल मीडिया पर बनाया जाता है बुद्धू
सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर इन दिनों अपनी रोचक तस्वीरें खींचकर उन्हें अपलोड करने का प्रचलन तेजी से चल पड़ा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इन फोटो में अपने ऐसे अंदाज बयां करते हैं कि यकीन करना भी मुश्किल हो जाए। क्या ऐसी ही तस्वीरें जो इन्स्टाग्राम पर डाली जाती हैं, उनमें से अधिकतर 100 फीसदी असली होती हैं? नहीं! बैंकॉक के फोटोग्राफर चोंपू बैरिटोन की मा
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर इन दिनों अपनी रोचक तस्वीरें खींचकर उन्हें अपलोड करने का प्रचलन तेजी से चल पड़ा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इन फोटो में अपने ऐसे अंदाज बयां करते हैं कि यकीन करना भी मुश्किल हो जाए। क्या ऐसी ही तस्वीरें जो इन्स्टाग्राम पर डाली जाती हैं, उनमें से अधिकतर 100 फीसदी असली होती हैं? नहीं!
बैंकॉक के फोटोग्राफर चोंपू बैरिटोन की मानें, तो सोशल वेबसाइट्स पर आपके दोस्त अपनी हैरतअंगेज फोटो से खूब बुद्धू बनाते हैं। वे साधारण पोज वाली फोटो को क्रॉप और एडिट करने ऐसे अविश्वसनीय ढंग से पेश करते हैं कि देखने वाला दंग रह जाए।
चोंपू ने ऐसे लोगों की पोल खोलते हुए इंस्टाग्राम पर #स्लोलाइफ एस्थेटिक नाम से करीब 50 फोटो अपलोड किए हैं। नीचे दिए फोटोज को देखकर आप यह जान सकते हैं कि फोटो में सच को छिपाकर भी रोचकता के साथ पेश किया जा सकता है।
टैग्स