होम / सोशल मीडिया / इन आसान तरीकों से पाएं अपना हैक हुआ फेसबुक अकाउंट
इन आसान तरीकों से पाएं अपना हैक हुआ फेसबुक अकाउंट
यदि आपका या आपके किसी दोस्त का फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है तो अब परेशान होने या फिर नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। आप अपना अकाउंट फिर से हासिल कर सकते हैं और वह भी बेहद ही आसान तरीके से: 1. पहले https://www.facebook.com/hacked पर जाएं। यहां आपको एक बटन दिखेगा, जहां हैंकिंग की सूचना लिखी होगी- ‘Your account has been Compromised’।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
यदि आपका या आपके किसी दोस्त का फेसबुक अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है तो अब परेशान होने या फिर नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। आप अपना अकाउंट फिर से हासिल कर सकते हैं और वह भी बेहद ही आसान तरीके से: 1. पहले https://www.facebook.com/hacked पर जाएं। यहां आपको एक बटन दिखेगा, जहां हैंकिंग की सूचना लिखी होगी- ‘Your account has been Compromised’। 2. यहां अपना नाम, ईमेल और आपके अकाउंट से जुड़े फोन नंबर में से किसी एक के बारे में जानकारी दें। फिर आपको अपने अकाउंट को सर्च करना होगा। 3. इसके बाद आपको अपना पासवर्ड वापस लेने का काम शुरू करना होगा। जो पेज खुलेगा, उस पर अपना पुराना पासवर्ड डालें और जब गलत पासवर्ड का मैसेज आए तो 'रिसेट पासवर्ड' का विकल्प चुनें। 4. अब आपके सामने स्क्रीन पर लिखा होगा "No longer have access to these?" यहां पर क्लिक करिए और फिर कोई ईमेल आईडी दीजिए, जिसपर फेसबुक से आपको लिंक भेजा जा सकता है। इसी लिंक से आप अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकेंगे। 5. अब स्क्रीन पर दिए जा रहे निर्देश के अनुसार करते जाएं इसके बाद केवल 24 घंटे का इंतजार और नया पासवर्ड होगा आपके पास। लेकिन ध्यार रहे कि इसके बाद जो भी नया पासवर्ड रखें, उसमें शब्द, नंबर और स्पेशल करैक्टर जरूर डालें। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स