होम / सोशल मीडिया / अब जल्दी ही फेसबुक पर आप कर सकेंगे 'Dislike'
अब जल्दी ही फेसबुक पर आप कर सकेंगे 'Dislike'
समाचार4मीडिया ब्यूरो जल्द ही सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर "Dislike" का बटन भी जोड़ दिया जाएगा। मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया में फेसबुक के मुख्यालय में आयोजित Q+A सत्र मेंमार्क जुकरबर्ग ने बताया कि ये बटन लोग अपने संवेदना या साहनुभूति व्यक्त करने के लिए अपना सकेंगे। उन्होंने कहा कि फेसबुक यूजर्स के लिए यह बटन जल्दी ही लॉन्च हो जाएगा
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो जल्द ही सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर "Dislike" का बटन भी जोड़ दिया जाएगा। मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया में फेसबुक के मुख्यालय में आयोजित Q+A सत्र मेंमार्क जुकरबर्ग ने बताया कि ये बटन लोग अपने संवेदना या साहनुभूति व्यक्त करने के लिए अपना सकेंगे। उन्होंने कहा कि फेसबुक यूजर्स के लिए यह बटन जल्दी ही लॉन्च हो जाएगा। मंगलवार को मार्क जुकरबर्ग ने बताया 2009 में जब से "like" बटन फेसबुक पर दिया गया था, काफी यूजर्स तभी से फेसबुक कि सोशल साइट पर "Dislike" बटन को जोड़ने का अनुरोध कर रहे हैं। हजारों की तादाद में कई सालों से पूछा गए इस सवाल पर जुकरबर्ग का कहना है कि उनको खुशी हो रही है ये बताते हुए कि वह अब इसको प्रयोग में लाने करीब हैं। हॉलंकि मार्क खुद नहीं चाहते कि लोग दूसरों के किए हुए पोस्ट के "like" को कम कर सकें। पर जब किसी कि दुखद परिस्थिति पर हम लाइक देते हैं तो थोडा अजीब तो लगता ही है। प्रोफेसर एंड्रिया फोर्टे जो फिलाडेल्फिया में ड्रेक्सेल विश्वविद्यालय में सामाजिक और भागीदारी मीडिया में एक विशेषज्ञ हैं ने अपनी ईमेल में लिखा है कि हो सकता है कि लोग अपने नकरात्मक भावनाओं को व्यक्त करने के लिए "Dislike" बटन का इस्तेमाल करें लेकिन उन्होंने ये डर भी जताया कि लोग बेवजह भी दूसरों कि फोटो पर "Dislike" बटन का इस्तेमाल करना भी शुरू कर सकते हैं।
टैग्स