होम / सोशल मीडिया / ट्विटर जल्द ही अपने यूजर्स को देगा ये तोहफा...
ट्विटर जल्द ही अपने यूजर्स को देगा ये तोहफा...
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए एक खुशखबरी दी है। ट्विटर ने पोस्ट के लिए कैरेक्टर साइज ...
समाचार4मीडिया ब्यूरो 7 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने यूजर्स के लिए एक खुशखबरी दी है। ट्विटर ने पोस्ट के लिए कैरेक्टर साइज बढ़ाने का फैसला लिया है। अभी ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट 140 है और अब इसे बढ़ाकर दोगुना यानी 280 कर दिया जाएगा। इसके लिए ट्विटर ने टेस्टिंग शुरू कर दी है।
इस बात की जानकारी ट्विटर ने अपने ऑफिशियल ट्वीट के माध्यम से दी है। सैन फ्रांसिस्को-बेस्ड ट्विटर ने कहा कि एसएमएस के दिनों से ही ट्वीट में करैक्टर्स की संख्या लिमिटेड थी। शुरुआत में 160 करैक्टर होने के बाद इसकी संख्या 140 पर सीमित कर दी गई थी। वहीं, करैक्टर्स की संख्या लिमिटेड होने की वजह से कई बार यूजर्स को कुछ खास शब्द डिलीट करना पड़ता है। ऐसे में जब 140 करैक्टर की सीमा से यूजर्स आजाद हो जाएंगे तो कई नए लोग ट्विटर से जुड़ेंगे।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर ने करैक्टर की संख्या बढ़ाने की ओर कदम बढ़ाया है। इससे पहले भी ट्विटर करैक्टर की संख्या 10 हजार करने पर गंभीरता से विचार कर रहा था। उस समय सीईओ जैक डोर्सी ने आखिरी समय में अपने कदम पीछे कर लिए थे और वह अपडेट लागू नहीं हो पाया था।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स