होम / टेक वर्ल्ड / AI के गलत इस्तेमाल व डीपफेक को लेकर IT नियमों में संशोधन कर सकती है सरकार

AI के गलत इस्तेमाल व डीपफेक को लेकर IT नियमों में संशोधन कर सकती है सरकार

केंद्र सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ीं कंपनियों व जेनरिक AI मॉडल्स को रेगुलेट करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 में संशोधन कर सकती है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 months ago

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में गलत कामों में भी किया जा रहा है। डीपफेक वीडियो में भी इसका इस्तेमाल तेजी से हो रहा है। इस तरह के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार भी सतर्क है, लिहाजा इससे निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर आयी है कि केंद्र सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ीं कंपनियों व जेनरिक AI मॉडल्स को रेगुलेट करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 में संशोधन कर सकती है। लिहाजा रेगुलेट करने से जुड़े नियमों को इस पॉलिसी में शामिल किए जाने की संभावना है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, संशोधन प्रक्रिया को लेकर एल्गोरिदम या लैंग्वेज मॉडल का उपयोग कर रहे प्लेटफॉर्म्स की आवश्यकता होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी मशीनें किसी भी पूर्वाग्रह के आधार पर कार्य न करें।

रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि सरकार डीपफेक व ऐसी अन्य सिंथेटिक कंटेंट के लिए नियम भी पेश कर सकती है। 

केंद्र सरकार ने गुमराह करने वाले और डीप-फेक वीडियो की पहचान करने के संबंध में सोशल मीडिया कंपनियों के लिए एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें सोशल मीडिया कंपनियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि गुमराह करने वाले और डीप-फेक वीडियो की पहचान के लिए तत्काल उचित प्रयास किए जाएं। सरकार ने कहा था कि ऐसा न करने पर भारतीय कानूनों के तहत आपराधिक और न्यायिक कार्यवाही की जाएगी।

 

The government may also introduce rules for deepfake and other such synthetic content, it has been reported.


In November last year, the Centre issued an advisory to social media intermediaries to ensure that due diligence is exercised and reasonable efforts are made to identify misinformation and deepfakes, and in particular, information that violates the provisions of rules and regulations and/or user agreements.


टैग्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई डीपफेक
सम्बंधित खबरें

‘Lytus Technologies’ ने पंकज डी देसाई को इस बड़े पद पर किया नियुक्त

इससे पूर्व वह ‘Pitchfork Partners Strategic Consulting’ में सीओओ के रूप में कार्यरत थे, जहां करीब नौ साल के कार्यकाल में उन्होंने एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर व प्रिंसिपल कंसल्टेंट जैसी अहम भूमिकाएं निभाईं।

2 days ago

एनीमेशन व गेमिंग के क्षेत्र में भारत को नई ऊंचाई पर ले जाएगा राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में देश में एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी (एवीजीसी-एक्सआर) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।

23-September-2024

बॉम्बे हाई कोर्ट के इस फैसले को एडिटर्स गिल्ड ने बताया, लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फैसले की सराहना की है, जिसमें विवादास्पद 2023 आईटी संशोधन नियमों को रद्द कर दिया गया है।

21-September-2024

यूरोपीय न्यायालय ने गूगल-ऐप्पल के खिलाफ सुनाया ये ऐतिहासिक फैसला

यूरोपीय न्यायालय ने गूगल और ऐप्पल के खिलाफ दो ऐतिहासिक फैसले सुनाए हैं, जिसमें दोनों टेक कंपनियों को $14.3 बिलियन की पिछली टैक्स राशि चुकाने का आदेश दिया गया है।

11-September-2024

AI से चुनौतिया बढ़ी हैं, हमें अपना विकल्प तलाशना होगा: राणा यशवंत

'इंडिया न्यूज' के एडिटर-इन-चीफ राणा यशवंत कहते हैं कि इंसान की तरह का इंसान आप पैदा करते हैं, वह बायोलॉजिकली नहीं है। लेकिन इंसान से कई गुना ज्यादा इंटेलिजेंट है और वह है 'एआई'

22-August-2024


बड़ी खबरें

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

8 hours ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

20 hours ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

23 hours ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago

भारत के कोहिनूर की तरह श्री रतन टाटा अमर रहेंगे: आलोक मेहता

उद्योगपति रतन टाटा का गुरुवार शाम को पूरे राजकीय सम्‍मान और पारसी रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्‍कार कर दिया। इस मौके पर उद्योग जगत के साथ ही समाज के हर तबके लोग मौजूद थे।

1 day ago