होम / टेलिस्कोप / टीवी पत्रकार पीयूष पांडे लेकर आए ‘पार्ट टाइम जॉब’

टीवी पत्रकार पीयूष पांडे लेकर आए ‘पार्ट टाइम जॉब’

पीयूष पांडे ने बताया कि यह शॉर्ट फिल्म दस साल के बच्चे की कहानी है, जिसके माता-पिता अतिरिक्त आय की कोशिश में पार्ट टाइम जॉब करते हैं और इस वजह से बच्चा खुद को उपेक्षित महसूस करता है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

वरिष्ठ टीवी पत्रकार पीयूष पांडे इन दिनों अपनी नई शॉर्ट फिल्म ‘पार्ट टाइम जॉब’ (Part Time Job) को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म शॉर्ट फिल्मों के चर्चित प्लेटफॉर्म ’TheShortKuts’ पर सात जून को रिलीज हुई है। ‘साहब बीवी और गैंग्स्टर’, ‘रॉक स्टार’, ‘यारा’ और ‘सुपरनानी’ जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री श्रेया नारायण फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जबकि ‘हाईवे’ और ‘फैंटम’ में अपनी अदाकारी की छाप छोड़ चुके हेमंत माहौर उनके अपोजिट हैं। ‘पार्ट टाइम जॉब’ को पीयूष ने ही लिखा और निर्देशित किया है।

समाचार4मीडिया से बातचीत में पीयूष पांडे का कहना है कि इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। जल्द ही यह दूसरे ओटीटी पर आएगी। पीयूष इस फिल्म के विषय में बताते हुए कहते हैं, ‘ये दस साल के बच्चे की कहानी है, जिसके माता-पिता अतिरिक्त आय की कोशिश में पार्ट टाइम जॉब करते हैं और इस वजह से बच्चा खुद को उपेक्षित महसूस करता है। लेकिन, इस उपेक्षा के भाव में वह ऐसी आभासी दुनिया में पहुंच जाता है, जो आज सच नहीं है, लेकिन अगले तीन-चार साल में सच होने जा रही है। फिल्म एक लिहाज से सोशल ड्रामा होते हुए सस्पेंस थ्रिलर है।’

वर्तमान में ‘आजतक’ न्यूज चैनल में एग्जिक्यूटिव एडिटर पीयूष पांडे पूर्व में ‘एबीपी‘, ‘जी न्यूज‘, ‘सहारा समय‘, ‘नेटवर्क 18‘ और ‘टाइम्स नाउ नवभारत‘ जैसे कई प्रतिष्ठित चैनल्स में सीनियर पदों पर काम कर चुके हैं। हाल में वह अभिनेता मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी ‘कुछ पाने की जिद’ लिखकर सुर्खियों में थे, जिसे पेंगुइन इंडिया ने प्रकाशित किया है।

इस शॉर्ट फिल्म को बनाने का विचार कैसे आया? इस सवाल के जवाब में पीयूष कहते हैं. ‘पार्ट टाइम जॉब की कहानी मैंने करीब छह साल पहले लिखी थी। लेकिन, इसे शूट पिछले साल जुलाई-अगस्त में किया था। मेरे दोस्त अभिजीत कुमार को फिल्मों के तकनीकी पहलू की बहुत अच्छी जानकारी है। इसके अलावा दोस्त बोइशाली सिन्हा बॉलीवुड में आर्ट डायरेक्टर हैं, जिन्होंने गब्बर इज बैक और राउडी राठौर जैसी फिल्मों में आर्ट डायरेक्शन किया है। श्रेया नारायण और हेमंत माहौर पुराने मित्र हैं तो ऐसे एक टीम बन गई। फिल्म के एक प्रोड्यूसर जाने माने हस्तशिल्प कारोबारी राजेश जैन हैं। उनसे आइडिया साझा किया तो उन्होंने हाथ आगे बढ़ाया। फिर पत्रकार मित्र नवीन किशोर जैसे मित्रों ने साथ दिया और फिल्म बना डाली।‘

पीयूष वर्ष 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्लू माउंटेंस’ के एसोसिएट डायरेक्टर रह चुके हैं, जिसमें ग्रेसी सिंह, रणवीर शौरी और राजपाल यादव ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने स्टार प्लस पर आए कॉमेडी सीरियल ‘महाराज की जय हो’ के कई एपिसोड लिखे हैं। पीयूष पांडे  के तीन व्यंग्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।

पीयूष क्या अब बॉलीवुड का रुख करने जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में पीयूष कहते हैं, ‘फिल्मों का शौक है, लेकिन जो प्रयोग होंगे वो दिल्ली से होंगे। फिलहाल, काम की व्यस्ततता ऐसी है कि फिल्म का कोई प्रोजेक्ट करना संभव नहीं है।‘

इस शॉर्ट फिल्म को यहां देख सकते हैं-


टैग्स पीयूष पांडे पीयूष पांडेय पार्ट टाइम जॉब शॉर्ट फिल्म
सम्बंधित खबरें

मलयालम इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता बाला अरेस्ट, जाने पूरा मामला

मलयालम एक्टर बाबा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ उनकी एक्स वाइफ और सिंगर अमृता सुरेश ने शिकायत की थी

3 hours from now

'गुडाचारी 2' के सेट पर घायल हुए इमरान हाशमी, गर्दन पर आई चोट

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें इमरान के गले पर कट नजर आ रहा है। गुडाचारी 2, 2018 की तेलुगु एक्शन स्पाई थ्रिलर की अगली कड़ी है।

6 days ago

कोरियोग्राफर जानी मास्टर को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा अब नेशनल फिल्म अवॉर्ड

दरअसल, कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर पूर्व महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद 19 सितंबर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

1 week ago

मंत्री कोंडा सुरेखा की विवादित टिप्पणी के बीच लिंग भैरवी मंदिर पहुंचीं सामंथा

3 अक्टूबर को नवरात्रि के शुभ अवसर पर सामंथा ने कोयंबटूर की लिंग भैरवी माता का दर्शन किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, मैंने आपकी बात मान ली।

1 week ago

मेगास्टार रजनीकांत को मिली अस्पताल से छुट्टी, जताया प्रधानमंत्री का आभार

छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचकर रजनीकांत ने उन सभी हस्तियों का आभार जताया जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और जो उनसे हॉस्पिटल में मिलने गए।

1 week ago


बड़ी खबरें

कंटेंट निर्माण व इनोवेशन में देश को वैश्विक लीडर बनाने के लिए सहयोग की जरूरत: संजय जाजू

संजय जाजू ने कहा, "हम भारत को वैश्विक गेमिंग हब के रूप में और वैश्विक गेमिंग डेवलपर्स और प्रकाशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।

5 hours from now

अमित शाह हरियाणा के पर्यवेक्षक नियुक्त, अखिलेश शर्मा ने कही ये बड़ी बात

हरियाणा की ऐतिहासिक जीत कितनी महत्वपूर्ण और बड़ी है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगता है कि विधायक दल की बैठक के लिए बतौर पर्यवेक्षक स्वयं गृह मंत्री अमित शाह जा रहे हैं।

3 hours from now

मलयालम इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता बाला अरेस्ट, जाने पूरा मामला

मलयालम एक्टर बाबा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ उनकी एक्स वाइफ और सिंगर अमृता सुरेश ने शिकायत की थी

3 hours from now

भारत-कनाडा संबंध बद से बदतर होते जा रहे हैं: भूपेंद्र चौबे

कनाडा की सरकार ने निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए थे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कनाडाई सरकार पर आरोपों के सबूत शेयर ना करने की बात भी कही।

3 hours from now

जस्टिन ट्रूडो कर रहे कूटनीति के सभी सिद्धांतों का उल्लंघन: आदित्य राज

भारत ने कनाडा से उच्चायुक्त को वापस बुला लिया। भारत कनाडा से अपने और कई अफसरों को वापस बुलाएगा। विदेश मंत्रालय ने आरोपों के पीछे ट्रूडो सरकार का पॉलिटिकल एजेंडा करार दिया।

3 hours from now