होम / टेलिस्कोप / पाकिस्तानी समीक्षक पर भड़कीं सेलिना जेटली, बोलीं- सरहद पार जाकर भी सिखा सकती हूं सबक
पाकिस्तानी समीक्षक पर भड़कीं सेलिना जेटली, बोलीं- सरहद पार जाकर भी सिखा सकती हूं सबक
कुछ दिनों पहले एक पाकिस्तानी फिल्म समीक्षक ने फिल्म अभिनेत्री सेलिना जेटली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सेलिना ने उस वक्त इस पर नाराजगी जताई थी
समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago
लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बना चुकीं फिल्म अभिनेत्री सेलिना जेटली इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले एक पाकिस्तानी फिल्म समीक्षक ने सेलिना को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। समीक्षक ने चरित्र पर सवाल उठाते हुए सेलिना पर अभिनेता फिरोज खान और फरदीन खान, दोनों के साथ सोने का इल्जाम लगाकर सनसनी मचा दी थी। सेलिना ने उस वक्त इस पर नाराजगी जताई थी और इसकी शिकायत तब राष्ट्रीय महिला आयोग में की थी, जहां से ये मुद्दा उठा और आयोग ने संज्ञान लेते हुए इसे विदेश मंत्रालय तक पहुंचाया।
सेलिना जेटली ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने इस मुद्दे को उठाया है और इसकी तुरंत जांच और कार्रवाई करने की मांग की है।
सेलिना ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया है। उन्होंने उस चिट्ठी की एक तस्वीर पोस्ट की जो विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को भेजा था। रविवार को सेलिना ने लिखा, 'कुछ महीने पहले खुद को हिंदी फिल्म समीक्षक कहने वाले उमैर संधू नाम के पाकिस्तानी ने मेरे बारे में झूठे और भयानक दावे किए। उसने मेरे मेंटॉर फिरोज खान और उनके बेटे फरदीन खान के साथ मेरे संबंधों को लेकर बेतुके आरोप लगाए। इसके अलावा उसने ऑस्ट्रिया में भी मुझे और मेरे परिवार की सुरक्षा को निशाना बनाया। उस वक्त उसकी हैरेसमेंट भरी बातों और फेक क्लेम्स पर मैंने रिप्लाई किया था, जो पाकिस्तान में भी वायरल हो गया था और वहां के लोगों ने भी मेरा सपोर्ट किया था, जो उसके ट्वीट से हैरान थे।'
सेलिना ने बताया कि उमैर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है, लेकिन वह पाकिस्तान में कहीं छिपा हुआ है। उन्होंने बताया कि वहां से भी वो मेरे कैरेक्टर पर कमेंट कर रहा है, जिसके बाद इस मैंने मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग में ले जाने का फैसला किया। आयोग ने उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव को एक चिट्ठी भेजी। विदेश मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लिया है और नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के सामने इस मामले को उठाया और कहा कि जल्द से जल्द इस पर एक्शन लिया जाए।
उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ मेरे कैरेक्टर के लिए नहीं है, बल्कि मेरी इंट्रेग्रिटी, मेरे मदरहुड, मेरी फैमिली और सबसे ज़्यादा मेरे मेंटर और गॉडफादर मिस्टर फिरोज खान के लिए है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह मेरे मेंटर, दोस्त और गाइड थे। मैं बहुत ग्रेटफुल हूं कि उनसे मुझे इतना प्यार, सम्मान और करियर के लिए गाइडेंस मिला। मैं एक सैनिक की बेटी हूं और मैं अपनी आखिरी सांस तक लड़ूंगी। मैं उस शख्स को सबक सिखाने पाकिस्तान तक भी जा सकती हूं।
टैग्स पाकिस्तानी पत्रकार सेलिना जेटली पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक