होम / टेलिस्कोप / 'कलर्स' ने महिला-बाल विकास मंत्रालय के साथ किया ये करार
'कलर्स' ने महिला-बाल विकास मंत्रालय के साथ किया ये करार
कलर्स पर हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे प्रसारित होने वाले शो ‘डोरी’ का उद्देश्य लोकप्रिय संवाद पैदा करना और इस तरह से बालिका परित्याग के मुद्दे पर जागरूकता फैलाना है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 11 months ago
हिंदी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल 'कलर्स' ने महिला और बाल विकास मंत्रालय के साथ एक करार किया है। दरअसल, कलर्स अपने नए शो 'डोरी' के माध्यम से 'सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को बढ़ावा देगा, ताकि बालिकाओं की उपेक्षा के बारे में सामाजिक जागरूकता लाने का प्रयास किया जा सके। यह शो सोमवार 6 नवंबर से प्रसारित किया जाएगा।
महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस अवसर पर कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की पहल ने बालिकाओं के बारे में सोचने के तरीके में बदलाव लाने में बहुत मदद की है। उन्होंने कहा कि चैनल दर्शकों के बीच हमारे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी देगा और इस अभियान को लोकप्रिय बनाने में मदद करेगा।महिला और बाल विकास मंत्रालय का कहना है कि संचार माध्यम के रूप में टेलीविजन समाज का दर्पण है जिसने महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
कलर्स पर हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे प्रसारित होने वाले शो ‘डोरी’ का उद्देश्य लोकप्रिय संवाद पैदा करना और इस तरह से बालिका परित्याग के मुद्दे पर जागरूकता फैलाना है।
टैग्स कलर्स डोरी बाल-विकास मंत्रालय