होम / टेलिस्कोप / GOOD NEWS TODAY पर कुछ इस तरह ‘देश की बात’ सुनाएंगी रवीना टंडन
GOOD NEWS TODAY पर कुछ इस तरह ‘देश की बात’ सुनाएंगी रवीना टंडन
15 अगस्त से शुरू हुआ यह शो, सोमवार से शुक्रवार तक रात नौ बजे किया जाएगा प्रसारण
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के हिंदी चैनल ‘गुड न्यूज टुडे’ (Good News Today) ने स्वतंत्रता दिवस पर एक नया शो ‘देश की बात सुनाती हूं’ शुरू किया है। इस शो में ऐसे लोगों की कहानियों को दर्शकों के सामने रखा जाएगा, जो देश को अपना सब कुछ मानते हैं और उसके आगे अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तैयार रहते हैं। इन लोगों के लिए देश के आगे कुछ भी जरूरी नहीं होता है।
इसके साथ ही आजादी के बाद के 75 वर्षों में भारत कितना बदल गया है और इस दौरान तमाम लोगों ने किस तरह अपनी मेहनत व लगन से खुद को दुनिया के सामने साबित किया है, उनकी स्टोरीज भी इस शो में दिखाई जाएंगी।
इस शो का प्रसारण 15 अगस्त से शुरू हुआ है और यह सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे प्रसारित किया जाएगा। इस शो को जानी-मानी बॉलिवुड अभिनेत्री रवीना टंडन होस्ट करेंगी।
टैग्स इंडिया टुडे टीवी एंकर गुड न्यूज टुडे रवीना टंडन देश की बात सुनाती हूं