होम / टेलिस्कोप / फिल्मों के शौकीनों के लिए नए मूवी चैनल ने दी मार्केट में दस्तक
फिल्मों के शौकीनों के लिए नए मूवी चैनल ने दी मार्केट में दस्तक
फिलहाल यह चैनल डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध है और जल्द ही तमाम बड़े केबल ऑपरेटर्स और प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाएगा।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
इस लॉन्चिंग के बारे में ‘IN10 Media Network’ के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पिट्टी का कहना है, ‘रीजनल एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। अधिकांश दर्शक अपनी भाषा में कंटेंट देखने को प्राथमिकता दे रहे हैं। विस्तार की दिशा में हम इसे अपने लिए एक अवसर के रूप में देख रहे हैं।’
बताया जाता है कि इस चैनल पर लगातार फिल्में दिखाई जाएंगी, ताकि भोजपुरी फिल्मों के शौकीन इन्हें देख सकें। इसके अलावा नई फिल्में और लेटेस्ट एंटरटेनमेंट की दर्शकों की मांग को पूरा करने के लिए हर महीने वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर का आयोजन भी किया जाएगा। पूरे साल विशेष धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों और उत्सवों जैसे-होली, छठ पूजा, दशहरा, दिवाली आदि पर उन आयोजनों से संबंधित फिल्में दिखाई जाएंगी।
टैग्स आदित्य पिट्टी भोजपुरी सिनेमा भोजपुरी रीजनल चैनल फिलमची