होम / टेलिस्कोप / MIB ने कैंसल किए चार टीवी चैनल्स के लाइसेंस, बताई ये वजह
MIB ने कैंसल किए चार टीवी चैनल्स के लाइसेंस, बताई ये वजह
सूचना-प्रसारण मंत्रालय की ओर से न्यूज कैटेगरी में दिए गए थे चारों लाइसेंस
पंकज शर्मा 5 years ago
सूचना-प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने ‘एसटीवी एंटरप्राइजेज’ (STV Enterprises) के चार टीवी चैनल्स के अपलिंकिंग/डाउनलिंकिंग लाइसेंस कैंसल कर दिए हैं। बताया जाता है कि चूंकि कंपनी को इन लाइसेंस की जरूरत नहीं है, इसलिए इन्हें कैंसल कर दिया गया है।
जिन चैनल्स के लाइसेंस कैंसल किए गए हैं, उनमें ‘पंजाब टुडे’(Punjab Today), ‘एसटीवी हरियाणा न्यूज’ (STV Haryana News), ‘एसटीवी जम्मू कश्मीर न्यूज’ (STV Jammu Kashmir News) और ‘एसटीवी यूपी न्यूज’ (STV UP News) शामिल हैं। ये चारों लाइसेंस न्यूज कैटेगरी में दिए गए थे।
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2016 में गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा मंजूरी से इनकार करने के बाद एमआईबी द्वारा कंपनी का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया था। एमआईबी के इस फैसले को कंपनी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। इसके बाद कोर्ट ने एमआईबी के आदेश पर रोक लगा दी थी।
आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)
टैग्स सूचना प्रसारण मंत्रालय एसटीवी एंटरप्राइजेज टीवी चैनल्स लाइसेंस