होम / टेलिस्कोप / एक-दो नहीं, 17 ताबड़तोड़ फिल्म-वेब सीरीज ला रहा है NETFLIX, देखिए लिस्ट

एक-दो नहीं, 17 ताबड़तोड़ फिल्म-वेब सीरीज ला रहा है NETFLIX, देखिए लिस्ट

नेटफ्लिक्स दर्शकों के बीच ओरिजनल कंटेंट का एक बड़ा पैक लेकर आ रहा है, जिसको लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने 17 नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान भी कर दिया है

समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago

नेटफ्लिक्स (NETFLIX) दर्शकों के बीच ओरिजनल कंटेंट का एक बड़ा पैक लेकर आ रहा है, जिसको लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने 17 नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान भी कर दिया है। यानी जल्द ही नेटफ्लिक्स के यूजर्स नई फिल्मों और वेब शोज का मजा ले सकेंगे। नए प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में कई बढ़िया फिल्में और शोज हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक कहानियां देखने को मिलेंगी।

ऐसे में बहुत से वुमन सेंट्रिक कंटेंट को भी नेटफ्लिक्स ऑडियंस को परोसने वाला है, जिसमें काजोल, भूमि पेडनेकर से लेकर जाह्नवी कपूर तक शामिल हैं।

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रात अकेली है, बॉम्बे बेगम्स, डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे, टोरबाज, एके वर्सेज एके, गिन्नी वेड्स सनी, त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी, लूडो, क्लास ऑफ 83, अ सूटेबल बॉय, मिसमैच्ड, सीरियस मेन, काली खुही, बॉम्बे रोज, भाग बीनी भाग और मसाबा मसाबा

इन सभी फिल्मों और वेब सीरीज के साथ नेटफ्लिक्स धूम मचाने के लिए तैयार है। कोरोना के इस काल में नेटफ्लिक्स दर्शकों के मनोरंजन की पूरी तैयारी के साथ आ रहा है। बता दें कि इन फिल्मों और सीरीज में आपको अभिषेक बच्चन, विक्रांत मैसी, जाह्नवी कपूर, नीना गुप्ता, अनिल कपूर, पूजा भट्ट, रोहित सराफ, राजकुमार राव संग संजय दत्त और अन्य कई सितारे देखने को मिलने वाले हैं।

एक नजर इन फिल्मों पर –

1 - गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल

जाह्नवी कपूर स्टार इस फिल्म को लेकर नेटफ्लिक्स ने हाल ही में घोषणा की थी। यह फिल्म भारत की कारगिल गर्ल कहलाने वाली एयर-फोर्स पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। डायरेक्टर शरण शर्मा के निर्देशन में बनी और करण जौहर द्वारा निर्मित यह फिल्म 12 अगस्त रिलीज होगी।

2- रात अकेली है

हनी त्रेहन द्वारा निर्देशित इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक पुलिसवाला छोटे से शहर में हाई-प्रोफाइल मर्डर की जांच कर रहा है। जब वो इस मामले की गहराई में पहुंचता है, तो उसे विक्टिम की फैमिली के भयावह पास्ट के बारे में पता चलता है, जो कि हमारी समाज की एक बड़ी कुरीति से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव और तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकार नजर आएंगे।

3- बॉम्बे बेगम्स

लिपस्टिक अंडर माय बुर्का की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने इस वेब सीरीज को बनाया है। पूजा भट्ट स्टारर इस सीरीज में 5 अलग-अलग जनरेशन की महिलाओं की कहानी को दिखाया जाएगा, जो अपने एंबिशन के लिए इच्छा, नैतिकता और कमजोरियों से लड़ रही हैं, लेकिन जीवन उन्हें ऐसी सिचुएशन में डाल देता है जहां उन्हें खुद को अपनी सच्चाइयों को ढूंढना पड़ता है। इस सीरीज में पूजा भट्ट संग प्लाबिता बोर्थाकुर, शाशा गोस्वामी, अमृता सुभाष और आध्या आनंद हैं।

4- डॉली किट्टी और वो डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे

कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म में दिल्ली में रहने वाली दो बहनों की लव-हेट रिलेशनशिप को दिखाया जाएगा। इस कहानी में दोनों लड़कियां कैसे अपनी-अपनी आजादी को पाती हैं ये देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि इन बहनों को एक सीक्रेट पता है, जिसे छिपाए रखना दोनों के लिए बहुत जरूरी है। इस फिल्म में भूमि और कोंकणा के साथ विक्रांत मैसी, अमोल पराशर और आमिर बशीर नजर आएंगे। फिल्म का प्रॉडक्शन एकता कपूर ने किया है और इसकी डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव हैं।

5-  टोरबाज

इस फिल्म में संजय दत्त, नरगिस फाखरी और राहुल देव जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी अफगानिस्तान के कुछ बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जिनका इस्तेमाल सुसाइड बॉम्बर के तौर पर किया जाता है। उन बच्चों की लाइफ में एक आदमी आता है, जो क्रिकेट नाम के स्पोर्ट्स की मदद से उनकी जिंदगियां बदल देता है।

6- एके वर्सेज एके

अनुराग कश्यप इस बार अनिल कपूर के साथ कुछ बेहतरीन कर रहे हैं। फिल्ममेकर एक एक्टर के साथ फिल्म बनाना चाहता है। एक्टर नहीं मान रहा है, इसलिए वो उस मशहूर एक्टर की बेटी को किडनैप कर लेता है। जब एक्टर पागलों की तरह अपनी बेटी को ढूंढने के लिए भागम-भाग कर रहा होता, तब डायरेक्टर रियल टाइम में उसकी शूटिंग करता है। इस फिल्म के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने हैं।

7- गिन्नी वेड्स सनी

ये एक रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें यामी गौतम और विक्रांत मेस्सी नजर आएंगे। फिल्म में गिन्नी की जोड़ी सनी से बनती है। गिन्नी और सनी की शादी होने वाली होती है, जिसके लिए गिन्नी लास्ट मोमेंट पर मना कर देती है, जिन्हें एक कराने में गिन्नी की मां जमीन-आसमान एक कर देती है। इस फिल्म को डायरेक्टर पुनीत खन्ना ने बनाया है।

8- त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी

काजोल इस फिल्म से अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का नाम ओडिसी नृत्य के एक पोजिशन से प्रेरित है। इस फिल्म के जरिए नयन, अनु और माशा नाम की तीन महिलाओं की तीन महिलाओं की जिंदगी को दिखाया जाएगा, जो खुद को कहीं न कहीं इसी डांस फॉर्म से जोड़कर देखती हैं। फिल्म में काजोल संग मिथिला पालकर, तन्वी आजमी और रेणुका शहाणे ने काम किया है। अजय देवगन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। 

9- लूडो

लूडो के डिजिटल रिलीज को लेकर काफी चर्चा थी। अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। इस फिल्म में राजकुमार राव और अभिषेक बच्चन अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म चार अलग-अलग लोगों की कहानी, जिन्हें लगता है कि उनके साथ जो भी हो रहा है, वो महज संयोग है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि इस खेल में सबकुछ प्लानिंग के हिसाब से चल रहा है, इसलिए फिल्म का नाम है लूडो।

10- सीरियस मेन

इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, नासर और श्वेता बासु प्रसाद अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म मनु जॉसफ के नॉवेल से प्रेरित अय्यन नाम के अधेड़ दलित मिडिल क्लास शख्स की कहानी है, जो एक ब्राह्मण एस्ट्रोनॉमर का असिस्टंट है। अय्यन लाइफ से परेशान होकर अपने 10 साल के बेटे के बारे में एक मनगढ़ंत कहानी बनाता है, जो समय के साथ उसके कंट्रोल से बाहर चली जाती है।   इस फिल्म को डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने बनाया है।

11- काली खुही

यह पंजाब के एक गांव की कहानी हैं, जहां कन्या भ्रूण हत्या का लंबा इतिहास रहा है। इस इतिहास का बदलने का बीड़ा उठाती है एक 10 साल की बच्ची शिवांगी, जो किसी तरह उस कुप्रथा का शिकार होने से बच गई थी। टेरी समुंद्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख के साथ रीवा अरोड़ा, शबाना आजमी और सत्यजीत मिश्रा नजर आएंगे।

12- क्लास ऑफ 83

इस फिल्म में बॉबी देओल के अलावा श्रेया सरन, प्रियांशु चटर्जी, अमृता पुरी, पुलकित सम्राट, अनूप सोनी अहम रोल में दिखेंगे। इसका निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है। ये मूवी सैय्यद युनुस हुसैन जैदी की इसी नाम पर लिखी गई किताब पर बेस्ड है।  इस फिल्म दिखाया गया है कि विजय सिंह नाम के पुलिसवाले को उसकी हीरोगिरी की सजा के तौर पर पुलिस अकैडमी का डीन बना दिया जाता है। विजय वहां बहुत स्ट्रगल करके 5 लोग ढूंढता है और उन्हें अपनी तरह की ट्रेनिंग देता है। फोर्स जॉइन करने के बाद वो पांचों पुलिसवाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बन जाते हैं।

13- अ सूटेबल बॉय

सुटेबल बॉय विक्रम शेठी के बेस्ट सेलिंग नॉवेल पर आधारित है। यह बीबीसी वन पर भी प्रसारित हो चुकी है। इसमें दर्शकों को तब्बू और ईशान की जोड़ी देखने को मिलेगी। ये भारत की आजादी के ठीक बाद घटने वाली चार परिवारों की कहानी है। रूपा मेहरा अपनी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली लड़की लता की शादी ‘अ सुटेबल बॉय’ से करवाना चाहती हैं।  

14- मिसमैच्ड

संध्या मेनन के नॉवल ‘वेन डिंपल मेट ऋषि’ से इस्पायर्ड यह फिल्म दो यंग लोगों की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो एक-दूसरे को समाज, उसके बनाए नियम कानून, लोगों की बातें और दुनिया की परवाह किए बगैर वो बने रहने के लिए प्रेरित करते हैं, जो वो असल में हैं। इसका निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में प्राजक्ता कोली (मोस्टलीसेन), रोहित सराफ नजर आएंगे।

15- बॉम्बे रोज (एनिमेशन फिल्म)

फिल्म ऑक्टोबर में काम कर चुकी एक्ट्रेस गीतांजलि राव की एनिमेटेड फिल्म को भी नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है।इसे 2019 में वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था।

16- भाग बीनी भाग

स्वरा भास्कर स्टारर ये शो मुंबई में रहने वाली बीनी नाम की एक लड़की के बारे में है, जो मुश्किलों में घिरी रहती है और जिसकी जिंदगी काफी उलझी हुई है। जो अपने सपने, करियर और रिलेशनशिप्स में बुरी तरह से उलझी हुई है, लेकिन इस भागम-भाग से बचकर वो किसी भी तरह से स्टैंड अप कॉमिक बनने का अपना सपना पूरा करना चाहती है।

17- मसाबा मसाबा

नीना गुप्ता और उनकी फैशन डिजायनर बेटी मसाबा गुप्ता के खट्टे-मीठे रिश्ते पर ये शो आधारित है। इसमें फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की जिंदगी को दिखाया जाएगा. नीना और मसाबा साथ में धमाल करने आ रही हैं।


टैग्स नेटफ्लिक्स मूवी फिल्में वेब सिरीज
सम्बंधित खबरें

'गुडाचारी 2' के सेट पर घायल हुए इमरान हाशमी, गर्दन पर आई चोट

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें इमरान के गले पर कट नजर आ रहा है। गुडाचारी 2, 2018 की तेलुगु एक्शन स्पाई थ्रिलर की अगली कड़ी है।

5 days ago

कोरियोग्राफर जानी मास्टर को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा अब नेशनल फिल्म अवॉर्ड

दरअसल, कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर पूर्व महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद 19 सितंबर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

6 days ago

मंत्री कोंडा सुरेखा की विवादित टिप्पणी के बीच लिंग भैरवी मंदिर पहुंचीं सामंथा

3 अक्टूबर को नवरात्रि के शुभ अवसर पर सामंथा ने कोयंबटूर की लिंग भैरवी माता का दर्शन किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, मैंने आपकी बात मान ली।

1 week ago

मेगास्टार रजनीकांत को मिली अस्पताल से छुट्टी, जताया प्रधानमंत्री का आभार

छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचकर रजनीकांत ने उन सभी हस्तियों का आभार जताया जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और जो उनसे हॉस्पिटल में मिलने गए।

1 week ago

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में अहान शेट्टी की एंट्री, पिता सुनील शेट्टी ने दिया आशीर्वाद

इस वीडियो की शुरुआत फिल्म 'बॉर्डर' की झलक के साथ होती है। इसके बाद अहान शेट्टी की एंट्री की घोषणा होती है, जो सुनील शेट्टी के बेटे हैं, जिन्होंने फिल्म बॉर्डर के पहले पार्ट में काम किया था।

1 week ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

21 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago