सूचना:
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप की एक मात्र हिंदी वेबसाइट 'samachar4media.com' है और इससे मिलती जुलती वेबसाइट्स से 'समाचार4मीडिया' का कोई संबंध नही है। कुछ वेबसाइट्स 'समाचार4मीडिया' के कंटेंट का हू-ब-हू इस्तेमाल कर रही हैं, जिसे लेकर अब कानूनी सलाह ली जा रही है।

सलमान खान को नई धमकी : बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करेंगे

और हां अगर पैसे नहीं भेजे तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। दरअसल, सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की काफी पुरानी दुश्मनी है।

Last Modified:
Friday, 18 October, 2024
salmankhan


बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 6 दिन बाद एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है। धमकाने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताया है। इस नई धमकी में लिखा है, इस धमकी को हल्के में ना लें, सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं या फिर लॉरेंस बिश्नोई से सुलह करना चाहते हैं तो 5 करोड़ रुपये भेज दें।

और हां अगर पैसे नहीं भेजे तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। दरअसल, सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की काफी पुरानी दुश्मनी है। यह गैंग सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। यह मैसेज करने वाले ने दावा किया है कि वो सलमान और लॉरेंस गैंग के बीच आपस में समझौता करा देगा।

मुंबई पुलिस मैसेज भेजने वाले को ट्रैक करने में जुटी है। सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। सलमान पर आरोप है कि 1998 में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान राजस्थान के जंगलों में काले हिरण का शिकार किया था।

सलमान को इसके लिए जोधपुर कोर्ट ने पांच साल की सजा भी सुनाई थी, हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले में बेल मिल गई। इसी के चलते गैंगस्टर लॉरेंस सलमान खान को मारना चाहता है। वह कोर्ट में पेशी के दौरान इसकी धमकी तक दे चुका है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी, कंगना रनौत ने कही ये बड़ी बात

कंगना ने हाल ही में अनाउंस किया कि वे जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगी। कंगना ने इतना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया।

Last Modified:
Friday, 18 October, 2024
kanganafilm

कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर हर तरफ चर्चा में बनी हुई हैं। 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिला था, जिसके बाद मेकर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

फाइनली इसे सेंसर बोर्ड ने इमरजेंसी को सर्टिफिकेट दे दिया है। कंगना ने हाल ही में अनाउंस किया कि वे जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगी। कंगना ने इतना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है।

हम जल्दी ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगे. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। यह फिल्म 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित है। इसमें कंगना प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका अदा कर रही हैं। फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट न दिए जाने के कारण विवाद का सामना करना पड़ा, जिसके कारण इसकी रिलीज में देरी हुई।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'कुछ कुछ होता है' को पूरे हुए 26 साल, काजोल ने कुछ यूं व्यक्त की अपनी भावना

दरअसल यह रोल पहले जूही चावला को ऑफर हुआ था। इस मौके पर काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी भावना को बयान किया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 17 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 17 October, 2024
kajol

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर ‘कुछ कुछ होता है’ ने 16 अक्टूबर, 2024 को अपनी रिलीज के 26 साल पूरे कर लिए हैं। काजोल ने कुछ कुछ होता है में एक टॉमबॉय का किरदार प्ले किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था।

लेकिन इस रोल के लिए काजोल भी पहली पसंद नहीं थी। दरअसल यह रोल पहले जूही चावला को ऑफर हुआ था। इस मौके पर काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी भावना को व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, अभी भी वैसा ही महसूस हो रहा है।

हालाँकि ऐसा लगता है कि 26 साल बाद मैं बड़ी हो गई। इस फिल्म के 26 साल पूरे होने पर करण जौहर ने सेट से कुछ खास अनदेखे पलों वाल एक वीडियो मोंटाज शेयर किया। करण ने कहा, एक निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म, जो सेट पर सबसे बेहतरीन कास्ट और क्रू के साथ, आपके पहले दिन के उस एहसास को जीवित रखता है। 26 साल बाद भी।

बता दें, 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में थे। वहीं, सलमान खान गेस्ट रोल में नजर आए थे. कुछ-कुछ होता है फिल्म ने कई पुरस्कार जीते, जिसमें सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी शामिल था।

 

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

निकिता पोरवाल ने जीता फेमिना मिस इंडिया का खिताब

यह इवेंट मुंबई के वर्ली में आयोजित किया गया था। निकिता एक एक्ट्रेस हैं, जो कि 18 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं। इस इवेंट में रेखा पांडे सेकेंड रनरअप रहीं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 17 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 17 October, 2024
nikitaporwal

फेमिना मिस इंडिया 2024 के विजेता की घोषणा हो चुकी है। मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। निकिता पोरवाल को विजेता का ताज फेमिना मिस इंडिया 2023 की विनर रह चुकी नंदिनी गुप्ता ने पहनाया। अब निकिता पोरवाल मिस वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

यह इवेंट मुंबई के वर्ली में आयोजित किया गया था। निकिता एक एक्ट्रेस हैं, जो कि 18 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं। इस इवेंट में यूनियन टेरिटरी को रिप्रेजेंट करने वाली रेखा पांडे सेकेंड रनरअप रहीं। एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने इस इवेंट में परफॉर्म करने के साथ ही साथ रैंप वॉक भी किया।

संगीता के अलावा इस इवेंट में एक्ट्रेस नेहा धूपिया और राघव जुयाल जैसे और भी कई सेलिब्रिटी रेड कार्पेट पर नजर आए। निकिता ने एक टेलीविजन एंकर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की है। उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल एक पेट्रो-केमिकल व्यवसायी अशोक पोरवाल की बेटी हैं।

निकिता पोरवाल ने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग में ली है। ग्रेजुएशन डिग्री में भी ड्रामा उनकी स्पेशालिटी रही। वैसे निकिता के शौक की बात करें तो उन्हें पढ़ने, लिखने, पेंटिंग और फिल्मे देखने का शौक है।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मलयालम इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता बाला अरेस्ट, जानें पूरा मामला

मलयालम एक्टर बाबा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ उनकी एक्स वाइफ और सिंगर अमृता सुरेश ने शिकायत की थी

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 15 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 15 October, 2024
actorbala

मलयालम एक्टर बाबा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ उनकी एक्स वाइफ और सिंगर अमृता सुरेश ने शिकायत की थी, जिसके बाद केलर के एर्नाकुलम में कदवंतरा पुलिस ने कार्रवाई की और उन्हें अरेस्ट कर लिया। उन पर घरेलू हिंसा का आरोप है।

मलयालम एक्टर बाला पर पर नारीत्व का अपमान करने और बाल अधिकार अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। हाल ही में बाला ने अपनी एक्स वाइफ अमृता सुरेश और बेटी अवंतिका के साथ अपने संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट किया था।

इसके जवाब में अमृता सुरेश और बेटी अवंतिका दोनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। ऑन मनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, अमृता ने अपनी शिकायत में बाला पर सोशल मीडिया के जरिए उनका अपमान करने का आरोप लगाया है और कहा है कि उनके वीडियो ने उनकी बेटी को भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाया है।

साथ ही तलाक के समझौते का भी उल्लंघन किया है, जो व्यक्तिगत हमलों को प्रतिबंधित करता है। बाला की एक्स वाइफ ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी अवंतिका ने भी बाला पर आरोप लगाए थे। बाला का कहना था कि अमृता उन्हें बेटी से मिलने से रोकती हैं। इसके बाद एक्टर की बेटी अवंतिका ने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मां के साथ बदतमीजी करते थे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'गुडाचारी 2' के सेट पर घायल हुए इमरान हाशमी, गर्दन पर आई चोट

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें इमरान के गले पर कट नजर आ रहा है। गुडाचारी 2, 2018 की तेलुगु एक्शन स्पाई थ्रिलर की अगली कड़ी है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 08 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 08 October, 2024
godachaari2

इमरान हाशमी हाल ही में 'गुडाचारी 2' की कास्ट में शामिल हुए हैं। हैदराबाद में एक इंटेंस एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान गर्दन में चोट लग गई है। बताया जा रहा है कि अभिनेता जंप सीक्वेंस के दौरान घायल हो गए, जिससे उनकी गर्दन पर गहरा कट लग गया।

दरअसल, इमरान हाशमी एक शानदार एक्टर हैं। वह अपनी फिल्मों में किरदार में जानें के लिए काफी प्रयास भी करते हैं। वह फिल्मों में अपने एक्शन भी खुद ही करते हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें इमरान के गले पर कट नजर आ रहा है।

गुडाचारी 2, 2018 की तेलुगु एक्शन स्पाई थ्रिलर की अगली कड़ी है, जिसमें साउथ के अभिनेता अदिवी शेष अहम भूमिका में मौजूद हैं।  इमरान को ज्यादातर रोमांटिक रोल निभाते हुए देखा गया है। ऐसे में वह खलनायक या एक्शन करते हुए कैसे लगेंगे ये देखना दिलचस्प होगा।

आपको बता दें कि, इससे पहले इमरान हाशमी को सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था। इस फिल्म कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म में इमरान हाशमी के खलनायक रोक को काफी पसंद किया गया था। फिल्म ओजी के बाद एक्टर की ये दूसरी तेलुगु फिल्म हैं।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कोरियोग्राफर जानी मास्टर को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा अब नेशनल फिल्म अवॉर्ड

दरअसल, कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर पूर्व महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद 19 सितंबर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

Last Modified:
Monday, 07 October, 2024
nationalaward

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' का सुपरहिट गाना 'आई नहीं' के कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा उर्फ जानी मास्टर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जानी मास्टर 19 सितंबर से रेप के आरोप में जेल में बंद है। अब उनके लिए एक और बुरी खबर आ गई है।

जानी मास्टर को 'मेघम करुक्कथा' गाने के लिए 'बेस्ट कोरियोग्राफी कैटेगरी' में मिलने वाला नेशनल अवॉर्ड वापस ले लिया गया है। दरअसल, कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर पूर्व महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद 19 सितंबर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

बाद में उन्हें हैदराबाद लाया गया। उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में हिस्सा लेने के लिए 3 अक्टूबर को अंतरिम जमानत दी गई थी, लेकिन अब इसे निलंबित कर दिया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेल ने 4 अक्टूबर को एक बयान जारी किया है।

बयान में कहा गया है, कम्पेटेंट ऑथरिटी ने शेख जानी बाशा को फिल्म थिरुचित्रम्बलम के लिए साल 2022 के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल फिल्म अवॉर्ड को अगले आदेश तक सस्पेंड करने का फैसला लिया है। साथ ही 8 अक्टूबर 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स फंक्शन के लिए शेख जानी बाशा को दिया गया निमंत्रण वापस लिया जाता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मंत्री कोंडा सुरेखा की विवादित टिप्पणी के बीच लिंग भैरवी मंदिर पहुंचीं सामंथा

3 अक्टूबर को नवरात्रि के शुभ अवसर पर सामंथा ने कोयंबटूर की लिंग भैरवी माता का दर्शन किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, मैंने आपकी बात मान ली।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 05 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 05 October, 2024
samantharuthprabhu

तेलंगाना की राजनेता कोंडा सुरेखा ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि केटीआर की वजह से नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के रिश्ते में दरार आई थी। इससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया है और नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया।

इस विवाद के बीच सामंथा रुथ प्रभु नवरात्रि के पहले दिन कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन के लिंग भैरवी मंदिर पहुंची और देवी का आशीर्वाद लिया। सामंथा ने इंस्टाग्राम पर मंदिर में प्रार्थना करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं और देवी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

3 अक्टूबर को नवरात्रि के शुभ अवसर पर सामंथा ने कोयंबटूर की लिंग भैरवी माता का दर्शन किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, मैंने आपकी बात मान ली। धन्यवाद देवी। आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपको बता दें, नागार्जुन ने कहा, हमने आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया। हम उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये का एक और मानहानि मुकदमा दायर करने के प्रोसेस में हैं। दरअसल, कोंडा सुरेखा ने दावा किया कि केटी रामाराव ने मांग की थी कि अगर नागार्जुन अक्किनेनी अपने एन-कन्वेंशन सेंटर को बचाना चाहते हैं, तो उन्हें सामंथा को उनके पास भेज देना चाहिए।

कोंडा सुरेखा के अनुसार, जब सामंथा रुथ प्रभु ने इनकार कर दिया, तो इसके कारण वह नागा चैतन्य से अलग हो गईं।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मेगास्टार रजनीकांत को मिली अस्पताल से छुट्टी, जताया प्रधानमंत्री का आभार

छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचकर रजनीकांत ने उन सभी हस्तियों का आभार जताया जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और जो उनसे हॉस्पिटल में मिलने गए।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 05 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 05 October, 2024
rajnikant

हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत को हॉस्पिटलाइज कराया गया था। 30 सितंबर 2024 को पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज हुआ और अब वो ठीक हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।

छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचकर रजनीकांत ने उन सभी हस्तियों का आभार जताया जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और जो उनसे हॉस्पिटल में मिलने गए। उन्होंने एक्स हैंडल से एक पोस्ट कर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री जी को दिल से धन्यवाद। मेरे स्वास्थ्य के लिए चिंता और प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद। आपको बता दें कि रजनीकांत के हेल्थ को लेकर उनके फैन्स और करीबी सभी परेशान थे। उनकी हेल्थ को लेकर पीएम मोदी भी चिंता में थे और उन्होंने फोन करके उनका हालचाल भी पूछा था।

उन्होंने उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की थी। जल्द जी रजनीकांत टीजे ग्नानवेल की निर्देशित फिल्म 'वेट्टैयन' में नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, मंजू वारियर, रितिका सिंह, रोहिणी, दुशरा विजयन, राव रमेश और रमेश थिलक को-स्टार के तौर पर दिखेंगे।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में अहान शेट्टी की एंट्री, पिता सुनील शेट्टी ने दिया आशीर्वाद

इस वीडियो की शुरुआत फिल्म 'बॉर्डर' की झलक के साथ होती है। इसके बाद अहान शेट्टी की एंट्री की घोषणा होती है, जो सुनील शेट्टी के बेटे हैं, जिन्होंने फिल्म बॉर्डर के पहले पार्ट में काम किया था।

Last Modified:
Friday, 04 October, 2024
border2

साल 1997 में रिलीज़ हुई सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' का 27 साल बाद सीक्वल आने वाला है, जिसकी रिलीज का लोग लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन के बाद 'बॉर्डर 2' में एक और स्टार की एंट्री हो चुकी है। 'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने फिल्म का प्यारा सा वीडियो जारी किया है, जो इसकी तीसरी अनाउंसमेंट है।

इस वीडियो की शुरुआत फिल्म 'बॉर्डर' की झलक के साथ होती है। इसके बाद अहान शेट्टी की एंट्री की घोषणा होती है, जो सुनील शेट्टी के बेटे हैं, जिन्होंने फिल्म बॉर्डर के पहले पार्ट में काम किया था। अहान शेट्टी ने भी इस फिल्म को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा, बॉर्डर एक फिल्म से कहीं अधिक है यह एक विरासत है, एक भावना है और एक सच होता सपना है।

फिल्म 'बॉर्डर' में सुनील शेट्टी ने शानदार काम किया था और वह फिल्म में अपने रोल में शहीद हो गए थे। पिता सुनील शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अपने बेटे को आशीर्वाद दिया है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, आपको बॉर्डर की दुनिया में कदम रखते हुए देखकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। जो यात्रा मैंने वर्षों पहले शुरू की थी वह अब पूर्ण हो गई है। मुझे पता है आप इसे अपना सब कुछ दे देंगे। बता दें, 'बॉर्डर 2' को जेपी दत्ता, निधि दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म बॉर्डर 2 के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पडे़गा, क्योंकि फिल्म 23 जनवरी 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जानिए, मंत्री कोंडा सुरेखा पर आखिर क्यों गुस्सा हो गए सुपरस्टार महेश बाबू

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग तब तक किया जा सकता है जब तक इससे दूसरे की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। मैं की गई घटिया और निराधार टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं।

Last Modified:
Friday, 04 October, 2024
maheshbabu

हाल ही में तेलंगाना सरकार में पर्यावरण मंत्री का पद संभालने वाली कोंडा सुरेखा ने कहा था कि अभिनेत्री सामंथा और अभिनेता नागा चैतन्या के बीच तलाक का कारण केटी रामा राव है। उनके इस बयान पर तेलगु सुपरस्टार महेश बाबू ने आपत्ति दर्ज करायी है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने लिखा, मंत्री कोंडा सुरेखा गारू द्वारा हमारी फिल्म बिरादरी के साथी सदस्यों पर की गई टिप्पणियों से बेहद दुखी हूं। एक बेटी के पिता के रूप में, एक पत्नी के लिए एक पति के रूप में और एक माँ के लिए एक बेटे के रूप में।

मैं एक महिला मंत्री द्वारा दूसरी महिला पर इस्तेमाल की गई अस्वीकार्य टिप्पणियों और भाषा से बहुत दुखी हूं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग तब तक किया जा सकता है जब तक इससे दूसरे की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। मैं की गई घटिया और निराधार टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं और सार्वजनिक क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे फिल्म बिरादरी को आसान निशाना बनाने से बचें।

हमारे देश की महिलाओं और हमारी फिल्म बिरादरी के साथ अत्यंत सम्मान और सम्मान के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए। बता दें, तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने अब सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य से अपनी बयान के लिए माफी मांगी है। नागार्जुन से लेकर जूनियर एनटीआर, खुद सामंथा, अखिल अक्किनेनी और प्रकाश राज समेत कई सेलेब्स ने कोंडा सुरेखा की कड़ी आलोचना की थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए