होम / टेलिस्कोप / क्या आपको पता है 'ये है मोहब्बतें' के बारे में ये चौंकाने वाली खबर
क्या आपको पता है 'ये है मोहब्बतें' के बारे में ये चौंकाने वाली खबर
‘स्टार प्लस’ के लोकप्रिय शो ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai mohabbatein) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
‘स्टार प्लस’ के लोकप्रिय शो ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai mohabbatein) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक प्रमुख अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिसंबर 2013 को शुरू हुआ यह शो आखिरकार जून में ऑफ एयर हो जाएगा। शो में आलिया की भूमिका निभाने वाली कृष्णा मुखर्जी ने भी जून में शो के ऑफ एयर होने की पुष्टि की है।
बताया जाता है कि शुरुआत के बाद से ही यह शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल स्टारर इस शो ने 1700 से अधिक एपिसोड पूरे कर लिए हैं और अभी भी मजबूत स्थिति में चल रहा हैं। चर्चा है कि यह शो जल्द ही फैंस को अलविदा कह सकता है। हालांकि, शो के मेकर्स की तरफ इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।
वहीं, कृष्णा का कहना है, ‘मुझे नहीं पता कि शो क्यों ऑफ एयर हो रहा है, क्योंकि इसकी अच्छी टीआरपी है। शो को छोड़ना और आगे बढ़ना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि यहां हर कोई एक परिवार है। सभी को इसकी याद आएगी।’ कृष्णा जल्द ही सुरभि ज्योति और पर्ल वी पुरी स्टारर सीरीज 'नागिन 3' में 'तमसी' के रूप में एंट्री करेंगी।
टैग्स ये है मोहब्बतें