होम / टेलिस्कोप / OTT प्लेटफॉर्म पर अब दिखेगी 'एंटीलिया विस्फोटक कांड' की असली कहानी!

OTT प्लेटफॉर्म पर अब दिखेगी 'एंटीलिया विस्फोटक कांड' की असली कहानी!

मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार पाए जाने की घटना को इस शनिवार को दो साल पूरे हुए।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार पाए जाने की घटना को इस शनिवार को दो साल पूरे हुए। वहीं अब मायानगरी में बॉलीवुड की भी इस विषय पर एक सनसनीखेज और रोमांचक वेब सीरीज बनाने में काफी दिलचस्पी दिखाई दे रही है।

गौरतलब है कि इस विषय पर दो खोजी पत्रकार संजय सिंह और राकेश त्रिवेदी की जोड़ी ने एक बहुचर्चित किताब लिखी, जिसका शीर्षक 'CIU: क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म' है जिसे दुनिया भर में विख्यात पब्लिशर हार्पर कॉलिंस ने प्रकाशित किया है। हालांकि प्रकाशक शायद कानूनी अड़चन से दूर रहने के लिए इसे लगातार एक काल्पनिक कहानी बताते रहे हैं, लेकिन असल में ये कहानी शुरुआत से लेकर अंत तक आपको इशारा दे देती है कि ये किस घटना पर आधारित है।

अब 'बॉम्बे स्टेंसिल' नाम की एक प्रॉडक्शन कंपनी ने 'हार्पर कॉलिंस' के साथ किताब के ऑडियो विजुअल राइट्स के लिए एक करार तय कर लिया है, जिसके तहत वे CIU: क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म' पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज बनाना चाहते हैं। हार्पर कॉलिंस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बारे में जानकारी दी।

अमिताभ बच्चन व अजय देवगन स्टार्टर मूवी 'रनवे 34' और 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' के सह-निर्माता कंपनी बॉम्बे स्टैंसिल इस कंटेंट को लेकर एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ अंतिम दौर की बातचीत कर रही है। बॉम्बे स्टैंसिल के दुष्यंत सिंह को बारोट हाउस (2019), परछाई: घोस्ट स्टोरीज़ बाय रस्किन बॉन्ड (2019) और अभय (2019) की रचनात्मक टीम का हिस्सा होने के लिए भी जाना जाता है। निर्माता हसनैन हुसैनी और दुष्यंत सिंह इस वेब सीरीज के लिए एक मशहूर फिल्म निर्माता को भी लॉक करने की प्रक्रिया में हैं।

प्रोड्यूसर्स ने कहा, ‘CIU ये कहानी कई रहस्यों से भरी है, कई ट्विस्ट और टर्न के साथ ये एक रोमांच से भरपूर कहानी है। इसमें लेखक के खोजी पत्रकारिता में समृद्ध अनुभव का योगदान अहम है। हमें विश्वास है कि इस कहानी में एक सफल वेब सीरीज बनने की पूरी क्षमता है। हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। जल्द ही हम एक मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म और एक अनुभवी डायरेक्टर के जुड़ने का भी ऐलान करेंगे।’

गौरतलब है कि 25 फरवरी 2021 की शाम मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार और फिर मनसुख हिरन की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में जो भूचाल आया उसने सरकार का भी तख्ता पलट कर दिया। इस मामले में खुद जांच करने वाले अधिकारी तत्कालीन एपीआई सचिन वाझे, पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा, पीआई सुनील माने, पीएसआई रियाजुद्दीन काज़ी, समेत अन्य आरोपियों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस की खाकी वर्दी पर ऐसा दाग़ लगा, जिसे साफ करने में कई साल लग जाएंगे। रियाजउद्दीन काज़ी सरकारी गवाह बन चुका है जबकि सुनील माने सरकारी गवाह बनना चाहता है। सचिन वाझे और प्रदीप शर्मा दोनों ही न्यायिक हिरासत में हैं। हाल ही में हाई कोर्ट में हुई एक सुनवाई के दौरान अदालत ने जांच एजेंसी एनआईए की इस मामले में जांच से नाराजगी दिखाई और टिप्पणी की कि जांच एजेंसी इस मामले में दूसरे कुछ संदिग्धों को भूमिका पर खामोश क्यों हैं?

एनआईए इस घटना के दो साल बाद भी अब तक इस बात का खुलासा नहीं कर पाई है कि एंटीलिया के सामने विस्फोटक लदी कार खड़ी करने के पीछे सचिन वाझे और दूसरे अन्य आरोपियों का आखिर मकसद क्या था? क्या सचिन वाझे इस पूरी साजिश का वाकई मास्टरमाइंड है या सिर्फ एक प्यादा? इन सारे सवालों के बीच ओटीटी प्लेटफार्म पर जल्द ही आने वाली वेब सीरीज यकीनन दर्शकों के लिए रोमांच और मनोरंजन से भरपूर कहानी हो सकती है।


टैग्स ओटीटी प्लेटफॉर्म एंटीलिया विस्फोटक कांड
सम्बंधित खबरें

'गुडाचारी 2' के सेट पर घायल हुए इमरान हाशमी, गर्दन पर आई चोट

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें इमरान के गले पर कट नजर आ रहा है। गुडाचारी 2, 2018 की तेलुगु एक्शन स्पाई थ्रिलर की अगली कड़ी है।

5 days ago

कोरियोग्राफर जानी मास्टर को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा अब नेशनल फिल्म अवॉर्ड

दरअसल, कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर पूर्व महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद 19 सितंबर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

6 days ago

मंत्री कोंडा सुरेखा की विवादित टिप्पणी के बीच लिंग भैरवी मंदिर पहुंचीं सामंथा

3 अक्टूबर को नवरात्रि के शुभ अवसर पर सामंथा ने कोयंबटूर की लिंग भैरवी माता का दर्शन किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, मैंने आपकी बात मान ली।

1 week ago

मेगास्टार रजनीकांत को मिली अस्पताल से छुट्टी, जताया प्रधानमंत्री का आभार

छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचकर रजनीकांत ने उन सभी हस्तियों का आभार जताया जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और जो उनसे हॉस्पिटल में मिलने गए।

1 week ago

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में अहान शेट्टी की एंट्री, पिता सुनील शेट्टी ने दिया आशीर्वाद

इस वीडियो की शुरुआत फिल्म 'बॉर्डर' की झलक के साथ होती है। इसके बाद अहान शेट्टी की एंट्री की घोषणा होती है, जो सुनील शेट्टी के बेटे हैं, जिन्होंने फिल्म बॉर्डर के पहले पार्ट में काम किया था।

1 week ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

1 day ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

2 days ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

2 days ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

2 days ago