होम / टेलिस्कोप / 'द सोर्स' ने 12 प्रतिभाशाली फिल्म निर्देशकों का बनाया समूह, तलाशेगा कहानियां!

'द सोर्स' ने 12 प्रतिभाशाली फिल्म निर्देशकों का बनाया समूह, तलाशेगा कहानियां!

साल 2023 से 2025 के लिए 'द सोर्स' ने फिल्म निर्माताओं और कहानीकारों की रोमांचक लाइनअप की घोषणा की है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो 1 year ago

साल 2023 से 2025 के लिए 'द सोर्स' ने फिल्म निर्माताओं और कहानीकारों की रोमांचक लाइनअप की घोषणा की है। इन प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी, 'द सोर्स' के साथ मिलकर भारत की मूल कहानियों को दुनिया के सामने लाने की अपनी प्रतिबद्धता में सहयोग करेगी। यह जीवंत कहानियां, 'द सोर्स' के लेखकों की अपनी मौलिक रचनाएं हैं, जिनके असाधारण विचारों को फिल्म निर्माताओं ने चुना था।

इस समूह में फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन कल्पनाशील और ऊर्जावान प्रतिभाएं भारतीय लोककथाओं, एक्शन, कॉमेडी, साइंस फिक्शन, क्राइम थ्रिलर्स, हॉरर, सोशल ड्रामा और सच्ची कहानियों को रुपहले पर्दे के जरिए करोड़ों लोगों तक पहुंचाएंगे। बतौर क्रिएटिव मेंटर राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर 'द सोर्स' उभरते लेखकों का मार्गदर्शन करते हुए विविध कथाओं के लिए एक व्यापक केंद्र का निर्माण कर रहा है, जिनके द्वारा भारत की समृद्ध कहानी दुनिया के सामने लाया जा सके।

यूटीवी, फॉक्स और इरोज जैसी प्रतिष्ठित स्टूडियोज में काम कर चुकीं शिखा कपूर  ‘द सोर्स’ की फाउंडर हैं। शिखा कपूर का कहना है कि फिल्मी दुनिया की इन प्रतिभाओं के हमारे इस ग्रुप में शामिल होने से हम रोमांचित हैं, साथ मिलकर हम भारत की मूल कहानियों को सामने लाएंगे।

‘द सोर्स’ से जुड़ने वाले 12 प्रतिभाशाली में पहला नाम है मोजेज सिंह का जो  प्रसिद्ध वेब सीरीज ‘ह्यूमन’ के लेखक और निर्देशक हैं। अगला नाम है ‘कैंपस डायरी’ के निर्माता और ‘नाइट मैनेजर’ के भारतीय रूपांतरण के दो निर्देशकों में से एक प्रेम मिस्त्री का इनके अलावा अनिल राही बर्वे जिन्हें दो हजार अट्ठारह की असाधारण फिल्म ‘तुंबाड’ के लिए जाना जाता है। हिंदी फिल्म ‘बधाई हो’ और ‘नाइट मैनेजर’ के हिंदी रूपांतरण के राइटर शांतनु श्रीवास्तव, तेलुगू फिल्म ‘आर एक्स’, ‘100’ से दमदार ओर शुरुआत करने वाले अजय भूपति। इसके अलावा ‘द सोर्स’ के साथ हैं आशीष शुक्ला जिन्होंने पहले वेब सीरीज ‘अनदेखी’ का निर्देशन किया और फिर 2021 में ‘कैंडी’ का भी निर्देशन किया।

इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘शी’ के निर्देशक अविनाश दासगुप्ता का नाम भी हैं, इनके अलावा तेलुगू फिल्म ‘मीकू मेरे माकू मेमे’ (एम2एम2) के लेखक निर्देशक हुसैन सा, ‘हाउस ऑफ नेक्स्ट डोर’ के निर्देशक मिलन्द राव, कुशल वेद बक्शी, मिहिर लठ, विराठ पाल जैसी प्रतिभाशाली हस्तियों का ग्रुप है "द सोर्स" 

'द सोर्स' को बॉलीवुड के अलावा पत्रकारिता जगत की हस्तियों का भी साथ मिल रहा है। 'द सोर्स' के साथ ‘आजतक’, ‘एबीपी न्यूज़’, जी न्यूज, ‘IBN7’ और फिर ‘News18’ में काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार अनुपम श्रीवास्तव भी जुड़े हैं।  स्टोरी नेटवर्क & रिसर्च के हेड अनुपम श्रीवास्तव का कहना है कि हम अनकहे पहलुओं को उजागर करने के लिए कथा, पात्रों और ऐतिहासिक संदर्भ में गहराई से उतरते हैं, जो कहानी कहने में प्रामाणिकता जोड़ते हैं। हम एक समर्पित रचनात्मक समूह है, जो देश के हर कोने कोने से भारत की छिपी हुई कहानियों को खोजने और प्रदर्शित करने पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए है। 


टैग्स द सोर्स
सम्बंधित खबरें

'गुडाचारी 2' के सेट पर घायल हुए इमरान हाशमी, गर्दन पर आई चोट

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें इमरान के गले पर कट नजर आ रहा है। गुडाचारी 2, 2018 की तेलुगु एक्शन स्पाई थ्रिलर की अगली कड़ी है।

4 days ago

कोरियोग्राफर जानी मास्टर को बड़ा झटका, नहीं मिलेगा अब नेशनल फिल्म अवॉर्ड

दरअसल, कोरियोग्राफर जानी मास्टर पर पूर्व महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद 19 सितंबर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

5 days ago

मंत्री कोंडा सुरेखा की विवादित टिप्पणी के बीच लिंग भैरवी मंदिर पहुंचीं सामंथा

3 अक्टूबर को नवरात्रि के शुभ अवसर पर सामंथा ने कोयंबटूर की लिंग भैरवी माता का दर्शन किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, मैंने आपकी बात मान ली।

1 week ago

मेगास्टार रजनीकांत को मिली अस्पताल से छुट्टी, जताया प्रधानमंत्री का आभार

छुट्टी मिलने के बाद घर पहुंचकर रजनीकांत ने उन सभी हस्तियों का आभार जताया जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और जो उनसे हॉस्पिटल में मिलने गए।

1 week ago

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में अहान शेट्टी की एंट्री, पिता सुनील शेट्टी ने दिया आशीर्वाद

इस वीडियो की शुरुआत फिल्म 'बॉर्डर' की झलक के साथ होती है। इसके बाद अहान शेट्टी की एंट्री की घोषणा होती है, जो सुनील शेट्टी के बेटे हैं, जिन्होंने फिल्म बॉर्डर के पहले पार्ट में काम किया था।

1 week ago


बड़ी खबरें

वरिष्ठ TV पत्रकार अभिषेक उपाध्याय का क्या है ‘TOP सीक्रेट’, पढ़ें ये खबर

अभिषेक उपाध्याय ने अपने ‘एक्स’ (X) हैंडल पर इस बारे में जानकारी भी शेयर की है। इसके साथ ही इसका प्रोमो भी जारी किया है।

13 hours ago

‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में इस पद पर है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

यदि एंटरटेनमेंट की खबरों में आपकी रुचि है और आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है।

1 day ago

इस बड़े पद पर फिर ‘एबीपी न्यूज’ की कश्ती में सवार हुईं चित्रा त्रिपाठी

वह यहां रात नौ बजे का प्राइम टाइम शो होस्ट करेंगी। चित्रा त्रिपाठी ने हाल ही में 'आजतक' में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां एडिटर (स्पेशल प्रोजेक्ट्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

1 day ago

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में पॉलिटिकल बीट पर काम करने के लिए एंकर/कंटेंट क्रिएटर की तलाश है। ये पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

1 day ago

हमें धोखा देने वाले दलों का अंजाम बहुत अच्छा नहीं रहा: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी

जिसकी सीटें ज़्यादा उसका सीएम बनेगा, इतने में हमारे यहाँ मान गये होते तो आज ये हाल नहीं होता, जिस चीज के लिए गये थे उसी के लाले पड़ रहे हैं।

1 day ago