होम / टेलिस्कोप / विवादों में घिरे टीवी एक्टर अंश अरोड़ा ने पुलिस पर लगाए सनसनीखेज आरोप
विवादों में घिरे टीवी एक्टर अंश अरोड़ा ने पुलिस पर लगाए सनसनीखेज आरोप
सीसीटीवी फुटेज में एक स्टोर में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं एक्टर अंश अरोड़ा
समाचार4मीडिया ब्यूरो 5 years ago
‘क्वीन्स’ और ‘तन्हाइयां’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके और ‘कलर्स’ टीवी के शो ‘कसम तेरे प्यार की’ के एक्टर अंश अरोड़ा ने गाजियाबाद पुलिस पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। अंश अरोड़ा का कहना है कि पुलिस ने उन्हें और उनके भाई को थर्ड डिग्री टॉर्चर किया है। इस बीच अंश का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, इसमें वह गाजियाबाद के एक स्टोर में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 मई को गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-चार स्थित एक स्टोर में अंश अरोड़ा की खाने के बिल को लेकर वहां के स्टाफ से झड़प हुई थी। दरअसल, अंश ने इस स्टोर में खाने का ऑर्डर किया था, लेकिन देर होने की वजह से उन्होंने स्टोर के स्टाफ से ऑर्डर कैंसल करने को कहा। इस बात पर उनकी स्टोर के स्टाफ से झड़प हुई थी। अंश के मुताबिक अगले दिन वह जब इस मामले में माफी मांगने के लिए गए तो उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अंश अरोड़ा का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ काफी मारपीट की और परिजनों को फोन तक नहीं करने दिया गया। पुलिस की पिटाई से उनकी हालत खराब हो गई और उन्हें अगले दिन आईसीयू में जाना पड़ा। अंश ने अस्पताल में भर्ती होने के दौरान अपने फोटो भी शेयर किए हैं। इस मामले में अंश ने मानवाधिकार आयोग को भी खत लिखा है।
इस बीच गाजियाबाद पुलिस ने अंश अरोड़ा के खिलाफ विडियो फुटेज की जांच के बाद धाराएं बढ़ा दी हैं। एसएसपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद यह धाराएं बढ़ाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जांच में अन्य तथ्य पाए जाने पर अंश अरोड़ा के खिलाफ और धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं। अंश द्वारा पुलिस पर कस्टडी में मारपीट और थर्ड डिग्री देने के आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई है। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं अंश का कहना है कि वह अस्पताल से घर पहुंच गए हैं। उनसे अभी तक किसी ने भी संपर्क नहीं किया है।
आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कीजिए
टैग्स अंश अरोड़ा तोड़फोड़ हंगामा गाजियाबाद पुलिस