होम / टेलिस्कोप / COLORS पर एक अगस्त से शुरू होगा इस लोकप्रिय शो का अगला एडिशन
COLORS पर एक अगस्त से शुरू होगा इस लोकप्रिय शो का अगला एडिशन
‘कलर्स’ (Colors) पर टेलिकास्ट होने वाले रोहित शेट्टी के एक्शन शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 10वें सीजन में जीत का सेहरा करिश्मा तन्ना के सिर बंधा है।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 4 years ago
वायकॉम18 (Viacom18) के प्रमुख हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल ‘कलर्स’ (Colors) पर टेलिकास्ट होने वाले रोहित शेट्टी के एक्शन शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) के 10वें सीजन में जीत का सेहरा करिश्मा तन्ना के सिर बंधा है। इसके साथ ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले एडिशन की घोषणा कर दी गई है।
यह शो एक अगस्त से शनिवार और रविवार को रात 9 बजे टेलिकास्ट होगा। शो का नाम है खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया। क्योंकि ये खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया है इसलिए शो की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में हो रही है। बताया जाता है कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इसकी शूटिंग इंडिया में की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन को रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे जबकि डायरेक्टर फराह खान भी इसमें प्रमुख भूमिका निभाएंगी। ‘कलर्स’ पर शो का प्रोमो रिलीज किया गया है। इस प्रोमो में ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस निया शर्मा खतरनाक स्टंट करती दिख रही हैं। शो की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में हो रही है। शो के इस ‘देसी अवतार’ में खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रह चुके पुराने खिलाड़ी नजर आएंगे।
.@Theniasharma ki daily soaps se stunt tak ki journey, hogi #KKKMadeInIndia mein 1 August se shuru. ?
— COLORS (@ColorsTV) July 29, 2020
Every Sat-Sun at 9 PM on #Colors.@rummycircle @Balaji_Wafers @TheFarahKhan @rithvik_RD @TheKaranPatel @karan009wahi @AlyGoni @writerharsh @jasminbhasin @jaybhanushali0 pic.twitter.com/PG9zmnmHJj
टैग्स कलर्स खतरों के खिलाड़ी रोहित शेट्टी करिश्मा तन्ना फराह खान