होम / टेलिस्कोप / जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर लेकर आ रहे हैं नया चैट शो
जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर लेकर आ रहे हैं नया चैट शो
बता दें कि अनुपम खेर इससे पहले ‘द अनुपम खेर शो-कुछ भी हो सकता है’ को होस्ट कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 2 years ago
जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर अपना नया चैट शो लेकर आ रहे हैं। इस शो का नाम ‘मंजिलें और भी हैं’ (Manzilen Aur Bhi Hain) है। अनुपम खेर ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है। इस शो का प्रीमियर शुक्रवार को उनके यूट्यूब चैनल पर होगा।
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है, ‘दोस्तो, जल्द ही मैं अपने यूट्यूब चैनल पर अपना नया चैट शो ‘मंजिलें और भी हैं’ लेकर आ रहा हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मेरे इस शो का पहला गेस्ट कौन होगा? जो भी इस बारे में सही अंदाजा लगाएगा, उसे काफी बड़ा इनाम दिया जाएगा। जय हो।’
दोस्तों! जल्द आ रहा है मेरा नया #ChatShow “मंज़िले और भी है”।मेरे @YouTube channel पर। क्या आप अंदाज़ा लगा सकते है मेरे इस inspirational शो का पहला गेस्ट कौन होगा? सही guess करने वाले को मिलेगा एक ज़बरदस्त इनाम! Jai Ho! ??? #ManzilenAurBhiHai #AnupamKherChannel pic.twitter.com/xXhkokjNwC
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 26, 2022
बता दें कि अनुपम खेर इससे पहले ‘द अनुपम खेर शो-कुछ भी हो सकता है’ (The Anupam Kher Show - Kucch Bhi Ho Sakta Hai) को होस्ट कर चुके हैं। ‘कलर्स चैनल’ (Colors channel) पर इस टॉक शो का प्रसारण जुलाई 2014 से नवंबर 2015 तक हुआ था। इसमें हर हफ्ते एक नए सेलिब्रिटी को शामिल किया जाता था।
आपको बता दें कि अनुपम खेर जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) में नजर आएंगे, जो 11 नवंबर को रिलीज होगी।
टैग्स अनुपम खेर टीवी शो मंजिलें और भी हैं चैट शो