होम / टेलिस्कोप / सुपरस्टार आर माधवन ने आखिर क्यों कहा अजय देवगन को शुक्रिया? जानिए इसकी वजह
सुपरस्टार आर माधवन ने आखिर क्यों कहा अजय देवगन को शुक्रिया? जानिए इसकी वजह
इस साल 8 मार्च को सिनेमाघरो में 'शैतान' रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड रुपए से भी अधिक की कमाई की थी।
समाचार4मीडिया ब्यूरो 6 months ago
दक्षिण भारत के सुपरस्टार अभिनेता आर माधवन ने बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को शुक्रिया कहा है। ऐसा उन्होंने इसलिए कहा, क्योंकि अजय देवगन ने उनके लिए जो किया वह शायद ही एक अभिनेता किसी दूसरे अभिनेता के लिए करता है। दरअसल, इस साल 8 मार्च को सिनेमाघरों में आर माधवन, अजय देवगन और ज्योतिका अभिनीत फिल्म 'शैतान' रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड रुपए से भी अधिक की कमाई की थी।
यानी कि यह साल 2024 की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली फिल्म साबित हुई। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में आर माधवन ने अजय देवगन को शुक्रिया कहते हुए बताया कि पूरी फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी उन्हें यह पता नहीं था कि इस फिल्म का टाइटल क्या है?
उन्होंने आगे बताया कि अजय देवगन इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे तो अगर वह चाहते तो वह एक ऐसा किरदार ले सकते थे जो फिल्म के केंद्र में होता लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फिल्म के केंद्र में मुझे रखा और इस फिल्म का जो टाइटल बाद में फाइनल हुआ, वह था 'शैतान'।
जब वह नाम फाइनल हुआ तो मुझे यह बताया गया कि टाइटल किरदार मुझे ही मिला है। पूरी फिल्म का ट्रेलर और टीजर भी शैतान यानी कि मुझ पर ही फोकस था तो ऐसे में कोई अभिनेता किसी दूसरे अभिनेता के लिए यह नहीं करता। आर माधवन ने आगे कहा कि मैं अजय सर को इस चीज के लिए जितना भी शुक्रिया कहूं वह कम है।
आपको बता दें कि फिल्म में आर माधवन ने एक तांत्रिक का किरदार निभाया था जो कि अजय देवगन की बेटी को वशीकरण के द्वारा अपने वश में कर लेता है और अजय देवगन विपरीत परिस्थितियों में अपनी बेटी को आजाद करवाते हैं। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी बहुत पसंद किया था।
टैग्स आर माधवन अजय देवगन आर माधवन अजय देवगन शैतान