होम / टेलिस्कोप / कलर्स के लिए आसान नहीं होगा नंबर वन का खिताब बचाए रखना, क्यों?
कलर्स के लिए आसान नहीं होगा नंबर वन का खिताब बचाए रखना, क्यों?
समाचार4मीडिया ब्यूरो : कलर्स चैनल दो साल से ज्यादा समय बाद पहली बार स्टार प्लस को नंबर वन की पोजीशन से पछाड़ने में कामयाब हुआ है। इससे पहले जनवरी 2013 में कलर्स ने स्टार प्लस को पछाड़कर नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाया था। 34वें हफ्ते (August 22 – 28, 2015) की बार्क रेटिंग में हिंदी जनरल ऐंटरटेनमेंट चैनल (Hindi GEC) की श्र
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो : कलर्स चैनल दो साल से ज्यादा समय बाद पहली बार स्टार प्लस को नंबर वन की पोजीशन से पछाड़ने में कामयाब हुआ है। इससे पहले जनवरी 2013 में कलर्स ने स्टार प्लस को पछाड़कर नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमाया था। 34वें हफ्ते (August 22 – 28, 2015) की बार्क रेटिंग में हिंदी जनरल ऐंटरटेनमेंट चैनल (Hindi GEC) की श्रेणी में कलर्स नंबर एक की पोजीशन पर आ गया है। दरसअल स्टार प्लस की रेटिंग में गिरावट के चलते कलर्स को यह मुकाम हासिल हुआ है। 34वें हफ्ते में कलर्स की रेटिंग (HSM: NCCS All : Individuals : BARC India base - C&S 1Lac+) 360 मिलियन थी जबकि 33वें हफ्ते (August 15 – 21, 2015) में यह रेटिंग 364 थी। इसके अलावा स्टार प्लस की रेटिंग 33वें हफ्ते में 387 मिलियन थी, जिसमें 34वें हफ्ते में काफी गिरावट दर्ज हुर्इ और यह 359 मिलियन रह गई। घट रही है स्टार प्लस की रेटिंग पिछले एक महीने से स्टार प्लस की रेटिंग में कमी हो रही है। पिछले हफ्ते (33वें हफ्ते) में इसकी रेटिंग में काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली। 32वें हफ्ते में जहां चैनल की रेटिंग 409 मिलियन थी, वह 33वें हफ्ते में गिरकर 387 मिलियन रह गई। इससे पहले हफ्ते में भी इसकी रेटिंग घटी थी और 31वें हफ्ते में 417 मिलियन के मुकाबले यह 409 मिलियन रह गई थी। हालांकि 30वें हफ्ते से 31वें हफ्ते में इसकी रेटिंग में बढ़ोतरी हुई थी। 30वें हफ्ते में जहां इसकी रेटिंग 367 मिलियन थी, वह 31वें हफ्ते में 417 मिलियन हो गई थी। इसके अलावा 28वें हफ्ते से 29वें हफ्ते में भी इसकी रेटिंग में इजाफा हुआ था। 28वें हफ्ते में 380 मिलियन के मुकाबले 29वें हफ्ते में इसकी रेटिंग 404 मिलियन हो गई थी। दूसरी ओर, कलर्स की रेटिंग में भी मामूली गिरावट देखने को मिली। 32वें हफ्ते में 366 मिलियन के मुकाबले 33वें हफ्ते में इसकी रेटिंग 364 मिलियन रह गई। हालांकि उससे पहले के हफ्ते में इसकी रेटिंग बढ़ी थी और यह 31वें हफ्ते में 341 मिलियन से बढ़कर 32वें हफ्ते में 366 मिलियन हो गई थी। वहीं इससे पूर्व 30वें हफ्ते में जहां इसकी रेटिंग 348 मिलियन थी वह 31वें हफ्ते में 341 मिलियन रह गई थी। इससे पहले के हफ्ते में भी इसकी रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई थी। 29वें हफ्ते में 383 मिलियन से घटकर 30वें हफ्ते में यह 348 मिलियन रह गई थी। कलर्स की रेटिंग में हो रहा इजाफा 34वें हफ्ते का रेटिंग चार्ट बताता है कि टॉप पांच शो में से कलर्स के चार शो शामिल हैं। नंबर एक पर बने हुए ‘जीटीवी’ के ‘कुमकुम भाग्य’ के अलावा कलर्स के अन्य शो इसमें शामिल हैं। 6,576 रेटिंग के साथ ससुराल सिमर का’ नंबर दो पर है, जबकि तीसरे नंबर पर 5365 रेटिंग के साथ ‘मेरी आशिकी तुमसे है’ है। इसके अलावा 5300 रेटिंग के साथ ‘स्वरागिनी’ चौथे नंबर पर और 5243 रेटिंग के साथ ‘उड़ान’ पांचवे नंबर पर है। चैनल की रेटिंग की तरह ‘स्टार प्लस’ के शो की रेटिंग भी 31वें हफ्ते से लगातार कम हो रही है, जबकि ‘कलर्स’ के शो की रेटिंग बढ़ी है और इन्होंने टॉप फाइव की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उदाहरण के लिए- कलर्स के शो ‘ससुराल सिमर का’ और ‘स्वरागिनी’ की रेटिंग में 31वें हफ्ते से ही इजाफा हो रहा है। इनकी रेटिंग 5121 और 4986 से बढ़कर 32वें हफ्ते में क्रमश: 5647 असैा 5470 हो गई है और दो हफ्तों में तीसरे और चौथे नंबर पर थे। 33वें हफ्ते में ‘ससुराल सिमर का’ की रेटिंग एक बार फिर बढ़कर 6044 हो गई और यह दो नंबर पर पहुंच गया, जबकि ‘स्वरागिनी’ की रेटिंग में मामूली गिरावट हुई और 5348 के साथ यह नंबर पांच पर पहुंच गया। इसी समय अंतराल में ‘स्टार प्लस’ के शो की रेटिंग में कमी देखने को मिली है। 31वें हफ्ते में स्टार प्लस का शो ‘साथ निभाना साथिया’ 5805 रेटिंग के साथ नंबर दो पर था जबकि 4932 रेटिंग के साथ ‘ये हैं मोहब्बतें’ पांचवे नंबर पर था। 32वें हफ्ते में साथ निभाना साथिया 6075 रेटिंग के साथ एक नंबर पर पहुंच गया जबकि 5195 रेटिंग के साथ ये हैं मोहब्बतें पांचवे नंबर पर था। जबकि 33वें हफ्ते में साथ निभाना साथिया की रेटिंग में काफी कमी देखने को मिली और यह 5445 रह गई और यह पांचवे नंबर पर आ गया। 'स्टार प्लस’ का यह इकलौता शो है जो टॉप फाइव की लिस्ट में शामिल है। हालांकि कलर्स के कुछ अन्य शो की रेटिंग में भी लगातार हो रहा है लेकिन चैनल की रेटिंग में कुछ कमी देखने को मिल रही है। जब तक इसके सभी शो की रेटिंग नहीं बढ़ जाती, तब तक चैनल की रेटिंग कमजोर रह सकती है। आने वाले हफ्तों में कलर्स की रेटिंग में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है, वहीं स्टार प्लस के भी दोबारा नंबर वन की पोजीशन पर आने के पूरे आसार हैं क्योंकि दोनों की रेटिंग के बीच मामूली अंतर है, अब देखना यह है कि इस दौड़ में कौन आगे निकलता है। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमेंmail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स