<p class="rtejustify" style="text-align: justify;"><strong>समाचार4मीडिया ब्यूरो</strong></p> <p class="rtejustify" style="text-align: justify;">जाने-माने अभिनेता आशीष चौधरी स्टंट आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-डर का ब्लॉक बस्टर रिट्नर्स' के विजेता चुने गए हैं।</p> <p class="rtejustify" style="text-align: justify;">रोहित शेट्टी की मेजबानी वाल
समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो
जाने-माने अभिनेता आशीष चौधरी स्टंट आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-डर का ब्लॉक बस्टर रिट्नर्स' के विजेता चुने गए हैं।
रोहित शेट्टी की मेजबानी वाले कार्यक्रम में आशीष ने अन्य प्रतिभागी इकबाल खान, सागरिका घाटगे, मैयांग चांग को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम कर लिया।
शो जीतने के बाद आशीष ने बताया कि उनका सपना था कि वह चैनल पर छा जाए। उन्होंने कहा कि, ‘मेरे लिए यह काफी आश्चर्यजनक है कि मैं यह शो जीत गया। मैं तो शो में अपने टास्क और दोस्तों के साथ मस्ती में इतना बिजी था कि मेरा ध्यान विनर ट्रॉफी की ओर था ही नहीं’।
आपको बता दें कि ‘खतरों के खिलाडी: डर का ब्लॉकबस्टर’ में आशीष का नाम कभी भी एनिमिनेशन राउंड में नहीं आया हैं।
(समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
टैग्स