होम / टेलिस्कोप / ‘कई वरिष्ठ पत्रकारों के सवालों पर चिराग पासवान का जवाब हैरान कर देने वाला था’

‘कई वरिष्ठ पत्रकारों के सवालों पर चिराग पासवान का जवाब हैरान कर देने वाला था’

‘दिग्गज पत्रकारों के पैनल के साथ बैठे चिराग मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे कि अचानक आलोक मेहता ने सवाल दाग दिया कि आप केन्द्र की राजनीति में खुद को देखते हैं या बिहार में और क्या आपका वोट बैंक दलित युवा हैं? चिराग का जवाब हैरान कर देने वाला था।’ हिंदी वेबपोर्टल

समाचार4मीडिया ब्यूरो 9 years ago

‘दिग्गज पत्रकारों के पैनल के साथ बैठे चिराग मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे कि अचानक आलोक मेहता ने सवाल दाग दिया कि आप केन्द्र की राजनीति में खुद को देखते हैं या बिहार में और क्या आपका वोट बैंक दलित युवा हैं? चिराग का जवाब हैरान कर देने वाला था।’ हिंदी वेबपोर्टल ichowk.in में लिखे अपने आलेख के जरिए ये कहा टीवी पत्रकार सईद अंसारी ने। उनका पूरा आलेख आप यहां पढ़ सकते हैं: मुंबई से बिहार लौटा एक हीरो डैशिंग, हैंडसम, गोरा-चिट्टा, लंबा-तगड़ा, बिलकुल हीरो। इससे बात करो या इसे सुनो तो बस फिदा हुए बिना नहीं रह सकते। बेहद विनम्र, शालीन, संस्कारी, पढ़ा-लिखा, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला बड़े बाप का रईस बेटा। ये लड़का है चिराग पासवान। इनमें से अगर एक भी क्वालिटी किसी बिहारी लड़के में हो तो वो दिल्ली या मुंबई की ट्रेन पकड़ने में जरा भी देर नहीं लगाता। लेकिन दिल्ली मुंबई की गलियों की धूल फांककर चिराग लौट आया है बिहार एक सपना लेकर। दिल्ली मुंबई के लड़कों को बिहार में नौकरी के लिए आने पर मजबूर कर देने का सपना है चिराग का। आजतक के ओपिनियन पोल में बिहार के सबसे लोकप्रिय युवा नेता के सर्वे में नंबर वन पर रहे हैं चिराग। हालांकि दूसरे नंबर पर पप्पू यादव फिर तेजस्वी, मीसा जैसे युवा नेता भी हैं लेकिन ना सर्वे में ये सब चिराग के आगे कहीं ठहरते हैं और ना ही राजनीति में। चिराग सांसद हैं। बाकी सब क्या हैं आप जानते हैं। आजतक के सर्वे में नंबर वन पर घोषित किए जाने पर चिराग को भी आमंत्रित किया गया था। दिग्गज पत्रकारों के पैनल के साथ बैठे चिराग मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे कि अचानक आलोक मेहता ने सवाल दाग दिया कि आप केन्द्र की राजनीति में खुद को देखते हैं या बिहार में और क्या आपका वोट बैंक दलित युवा हैं? चिराग का जवाब हैरान कर देने वाला था। बेहद मंझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह जवाब देते हुए चिराग ने कहा कि सिर्फ बिहार, मैं बिहारी हूं, बिहार का हूं, यहीं रहूंगा, काम करूंगा और बिहार को ऐसा बिहार बनाऊंगा कि एक भी बिहारी लड़का नौकरी के लिए किसी दूसरे शहर जाने की ना सोचे बल्कि दिल्ली मुंबई के लड़के यहां आकर नौकरी करें। आलोक जी के सवाल के दूसरे हिस्से के जवाब में चिराग ने सभी को हैरान कर दिया। चिराग ने कहा मैं केवल दलित युवक नहीं हर बिहारी युवक की बात करता हूं, उसके भविष्य के बारे में सोचता हूं, उसके लिए काम कर रहा हूं, मैं दलित महादलित नहीं बल्कि बिहार के युवा के भविष्य की चिंता करता हूं, चाहे वो किसी जाति-धर्म का हो। इस तरह के जवाब की उम्मीद आप किसी परिपक्व नेता से ही कर सकते हैं। जिस गंभीरता और आत्मविश्वास के साथ चिराग ने ये जवाब दिया उससे निश्चित तौर पर बिहार का युवा और बिहार का मतदाता चिराग से जुड़ेगा। आजतक पर लाइव चल रहे इस कार्यक्रम में चिराग अपने जवाब से लगातार प्रभावित करते रहे। वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह का सवाल ऐसा था कि अच्छे से अच्छा नेता चकरा जाए। नलिनी ने चिराग को फंसाने के लिए पूछा कि आपके राजनीति में आने में परिवार का कितना योगदान है? आप राजनीति में वंशवाद को मान्यता देते हैं? बिना विचलित हुए, उसी मुस्कान और आत्मविश्वास के साथ चिराग ने नलिनी को जवाब दिया। चिराग का ये ईमानदारी भरा जवाब था, चिराग ने कहा हां मैं परिवार, पिता, चाचाओं की वजह से राजनीति में हूं, उनका मुझे फायदा मिला लेकिन निजी तौर पर मैं वंशवाद का विरोधी हूं। इस ईमानदार जवाब के बाद पैनल पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार रामकृपाल सिंह और आलोक मेहता जी मुस्करा दिए लेकिन इन दिग्गजों की तरफ से फिर क्रॉस क्विशचन नहीं हुआ। एंकर पुण्य प्रसून वाजपेयी ने भी चिराग के सामने परेशान कर देने वाला सवाल रख दिया। आप अपने पिताजी को क्या सलाह देंगे? चिराग के जवाब सुनने और देखने वालों को उनसे जोड़ते जा रहे होंगे, ये अंदाजा चिराग को सुनते हुए लग रहा था। चिराग की उम्र भले ही काफी कम हो, केवल 32 साल लेकिन लोकसभा चुनाव में जिस तरह से चिराग ने अपने पिता रामविलास को बीजेपी के साथ जाने के लिए मनाया। ये चिराग की परिपक्वता को दर्शाता है। राजनीति के हिसाब से इस कच्ची उम्र में सियासी बयार किस ओर बह रही है ये पहचानने की अद्भुत कला चिराग में आ गई है। चिराग अगर अपनी सहनशीलता, आत्मविश्वास को बनाए रख पाने में कामयाब रहते हैं और सबसे बड़ी बात साफ-सुथरी अच्छी इमेज को बरकरार अगर रखते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि भविष्य के बिहार में चिराग लालू नीतीश की भूमिका में दिखाई देंगे। (साभार: ichowk.in) समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।


टैग्स
सम्बंधित खबरें

अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने किया सुमित सूरी के साथ विवाह, शेयर की तस्वीरें

दोनों ने जिम कॉर्बेट के एक रिजॉर्ट में सात फेरे लिए। कपल की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

1 day ago

अभिषेक बच्चन की नई फिल्म का आया टीजर, इस दिन होगी रिलीज

उनकी अगली फिल्म का नाम 'आई वांट टू टॉक' है और यह फिल्म 22 नवंबर 2024 को थियेटर्स में दस्तक देने वाली है। आज उनकी अगली फिल्म का टीज़र आया है।

6 days ago

प्रभास के जन्मदिन पर जारी हुआ अगली फिल्म 'द राजा साब' का मोशन पोस्टर

उनकी फिल्म 'बाहुबली 2' ने हिंदी मार्केट में 500 करोड़ से अधिक का व्यापार किया था और वो रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

6 days ago

सलमान खान को नई धमकी, बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करेंगे

और हां अगर पैसे नहीं भेजे तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। दरअसल, सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की काफी पुरानी दुश्मनी है।

1 week ago

'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी, कंगना रनौत ने कही ये बड़ी बात

कंगना ने हाल ही में अनाउंस किया कि वे जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करेंगी। कंगना ने इतना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया।

1 week ago


बड़ी खबरें

'जागरण न्यू मीडिया' में रोजगार का सुनहरा अवसर

जॉब की तलाश कर रहे पत्रकारों के लिए नोएडा, सेक्टर 16 स्थित जागरण न्यू मीडिया के साथ जुड़ने का सुनहरा अवसर है।

2 hours from now

रिलायंस-डिज्नी मर्जर में शामिल नहीं होंगे स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल 

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो के हेड विक्रम दुग्गल ने रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद बनी नई इकाई का हिस्सा न बनने का फैसला किया है

1 hour from now

फ्लिपकार्ट ने विज्ञापनों से की 2023-24 में जबरदस्त कमाई

फ्लिपकार्ट इंटरनेट ने 2023-24 में विज्ञापन से लगभग 5000 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल के 3324.7 करोड़ रुपये से अधिक है।

22 hours ago

क्या ब्रॉडकास्टिंग बिल में देरी का मुख्य कारण OTT प्लेटफॉर्म्स की असहमति है?

विवादित 'ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल' को लेकर देरी होती दिख रही है, क्योंकि सूचना-प्रसारण मंत्रालय को हितधारकों के बीच सहमति की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 

21 hours ago

ZEE5 ने मनीष कालरा की भूमिका का किया विस्तार, सौंपी अब यह बड़ी जिम्मेदारी

मनीष को ऑनलाइन बिजनेस और मार्केटिंग क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने Amazon, MakeMyTrip, HomeShop18, Dell, और Craftsvilla जैसी प्रमुख कंपनियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।

13 hours ago