होम / टेलिस्कोप / &TV का शो ‘बड़ी देवरानी’ अब होगा बंद, 13 नवंबर को प्रसारित होगा आखिरी एपिसोड
&TV का शो ‘बड़ी देवरानी’ अब होगा बंद, 13 नवंबर को प्रसारित होगा आखिरी एपिसोड
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। &टीवी के लोकप्रिय शो ‘बड़ी देवरानी’ को लेकर खबरें आ रही हैं कि ये शो आने वाले 13 नवंबर को बंद हो जाएगा। इस शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग भी 5 से 6 नवंबर को पूरी कर ली गई है। इस शो के निर्माता शशि मित्तल और सुमित मित्तल हैं। इसमें मुख्य किरदार में मुदित नायर (विभोर पोद्दार) और मेघा चक्रवर्ती (रीति
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। &टीवी के लोकप्रिय शो ‘बड़ी देवरानी’ को लेकर खबरें आ रही हैं कि ये शो आने वाले 13 नवंबर को बंद हो जाएगा। इस शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग भी 5 से 6 नवंबर को पूरी कर ली गई है। इस शो के निर्माता शशि मित्तल और सुमित मित्तल हैं। इसमें मुख्य किरदार में मुदित नायर (विभोर पोद्दार) और मेघा चक्रवर्ती (रीति बियानी) हैं। इस शो में विभोर की मृत्यु के साथ ही एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। शो के मुख्य किरदार के रूप में अभिनेता आमिर दाल्वी को लाएं। हालांकि इन बदलावों के बाद भी शो दर्शकों का मनोरंजन करने में ज्यादा कामयाब न हो सका, जिसके चलते अब चैनल ने इस शो बंद करने का फैसला किया है। वहीं खबरों के मुताबिक, बड़ी देवरानी शो की जगह चैनल अब एक अन्य शो ‘अधूरी कहानी हमारी’ ला रहा है, जिसका प्रसारण 16 नवंबर से होगा। गौरतलब है कि बड़ी देवरानी शो का प्रसारण &टीवी पर 30 मार्च 2015 से सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे शुरू हुआ।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स