होम / टेलिस्कोप / BARC Ratings: टॉप-10 एंटरटेनमेंट चैनलों की सूची से ये चैनल हुआ बाहर, DD ने बनाई जगह
BARC Ratings: टॉप-10 एंटरटेनमेंट चैनलों की सूची से ये चैनल हुआ बाहर, DD ने बनाई जगह
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बार्क इंडिया ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के साल 2016 के तीसरे हफ्ते (16 – 22 जनवरी, 2016) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे हफ्ते भी कलर्स सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल रहा, जबकि स्टार प्लस इस सूची में दूसरे नंबर पर रहा। जी टीवी और जी अनमोल दोनों ने एक-दूसरे की जगह ले ली। वहीं इ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बार्क इंडिया ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के साल 2016 के तीसरे हफ्ते (16 – 22 जनवरी, 2016) के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक, तीसरे हफ्ते भी कलर्स सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल रहा, जबकि स्टार प्लस इस सूची में दूसरे नंबर पर रहा। जी टीवी और जी अनमोल दोनों ने एक-दूसरे की जगह ले ली। वहीं इस बार टॉप-10 की सूची में डीडी नेशनल का नाम जुड़ गया।
बार्क रेटिंग के मुताबिक, कलर्स चैनल 701 मिलियन रेटिंग के साथ तीसरे हफ्ते भी शीर्ष पर बना हुआ है। दूसरे हफ्ते चैनल की रेटिंग 762 मिलियन थी।
681 मिलियन रेटिंग के साथ स्टार प्लस नंबर-2 पर रहा, जबकि चैनल की पिछले हफ्ते रेटिंग 727 मिलियन थी।
जी टीवी की इस हफ्ते न केवल रेटिंग बढ़ी बल्कि चैनल नंबर-4 से नंबर-3 पर आ गया। चैनल की रेटिंग 636 मिलियन से बढ़कर 647 मिलियन हो गई है।
वहीं जी अनमोल रेटिंग चार्ट में नंबर-3 से फिसलकर नंबर-4 पर पहुंच गया। चैनल की रेटिंग में भी गिरावट आई है, जोकि 682 मिलियन से घटकर 638 मिलियन रह गई है।
स्टार उत्सव की बात करें तो, चैनल 437 मिलियन रेटिंग के साथ लगातार नंबर-5 पर बना हुआ है। पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 506 मिलियन थी।
वहीं लाइफ ओके तीसरे हफ्ते भी नंबर-6 पर रहा। चैनल की रेटिंग में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। चैनल की रेटिंग 425 मिलियन से बढ़कर 427 मिलियन हो गई है।
सोनी पल, जोकि दूसरे हफ्ते नंबर-8 पर था, और अब 394 मिलियन रेटिंग के साथ नंबर-7 पर पहुंच गया है। इससे पहले चैनल की रेटिंग 339 मिलियन थी।
रिश्ते चैनल 393 मिलियन रेटिंग के साथ नंबर-8 पर रहा। वहीं पिछले हफ्ते चैनल की रेटिंग 365 मिलियन थी।
361 मिलियन रेटिंग के साथ सब टीवी अब नंबर-9 पर पहुंच गया, जबकि पिछले हफ्ते चैनल 323 मिलियन रेटिंग के साथ दसवें नबंर पर था।
वहीं तीसरे हफ्ते डीडी नेशनल ने सोनी टीवी को बाहर का रास्ता दिखाकर टॉप-10 में जगह बना ली है। चैनल की रेटिंग 329 मिलियन रही।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स