होम / टेलिस्कोप / जानिए, इस बार एंटरटेनमेंट शो की रेटिंग, किसने दी शिकस्त और कौन रहा अव्वल
जानिए, इस बार एंटरटेनमेंट शो की रेटिंग, किसने दी शिकस्त और कौन रहा अव्वल
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के 49वें हफ्ते (05 - 11 दिसंबर, 2015) में कलर्स का शो ‘नागिन’ (Naagin) 17819 रेटिंग के साथ शीर्ष बना हुआ है। हालांकि इससे पहले हफ्ते में इस शो की रेटिंग 19576 थी। स्टार प्लस का शो ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhana Saathiya) दूसरे नंबर पर रहा, जबकि जी टीवी पर प्रसारित होने
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के 49वें हफ्ते (05 - 11 दिसंबर, 2015) में कलर्स का शो ‘नागिन’ (Naagin) 17819 रेटिंग के साथ शीर्ष बना हुआ है। हालांकि इससे पहले हफ्ते में इस शो की रेटिंग 19576 थी। स्टार प्लस का शो ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhana Saathiya) दूसरे नंबर पर रहा, जबकि जी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) तीसरे नंबर पर रहा। वहीं नंबर-4 और नंबर-5 पर क्रमश: कलर्स का एक अन्य शो ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) और जी अनमोल का शो ‘एक से भले दो’ (Ek Se Bhale Do) का नंबर आया। बार्क रेटिंग के 49वें हफ्ते में स्टार प्लस का शो ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhana Saathiya) की रेटिंग घटी है। इस शो की रेटिंग 17293 से घटकर 15344 रह गई है। जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) की रेटिंग में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इस शो की रेटिंग 13825 से घटकर 13811 रह गई है। कलर्स पर प्रसारित होने वाला शो ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) 12963 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर रहा। पिछले हफ्ते इसकी रेटिंग 13466 थी। जी अनमोल का शो ‘एक से भले दो’ (Ek Se Bhale Do) 12492 रेटिंग के साथ नंबर-5 पर रहा। स्टार प्लस का शो ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) की रेटिंग 12378 से घटकर 11199 रह गई। शो नंबर-6 पर बना हुआ है। स्टार उत्सव पर प्रसारित होने वाला शो ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhana Saathiya) (रिपीट टेलिकास्ट) और स्टार प्लस का शो ‘दिया और बाती हम’ (Diya Aur Baati Hum) क्रमश: 11193 और 11191 की रेटिंग के साथ नंबर-7 व नंबर-8 पर रहा। जी अनमोल का ‘जोधा अकबर’ (Jodha Akbar) 10947 रेटिंग के साथ और जी टीवी का शो ‘जमाई राजा’ (Jamai Raja) 10795 की व्युअरशिप रेटिंग के साथ टॉप-10 में आखिरी के दो स्थानों पर रहा।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स