होम / टेलिस्कोप / जानिए, नए साल के पहले हफ्ते में टीआरपी में कौन सा सीरियल रहा टॉप पर
जानिए, नए साल के पहले हफ्ते में टीआरपी में कौन सा सीरियल रहा टॉप पर
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बार्क रेटिंग के साल 2015 के पहले सप्ताह (2 – 8 जनवरी) के आंकड़ों के मुताबिक, कलर्स का शो ‘नागिन’ नए साल के पहले सप्ताह में भी सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो रहा। पिछले चार सप्ताह से दूसरे नंबर पर स्थिर जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ इस सप्ताह भी दूसरे नंबर पर ही रहा। वहीं तीसरे नंबर पर स्टार प्लस के शो ‘साथ
समाचार4मीडिया ब्यूरो 8 years ago
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।। बार्क रेटिंग के साल 2015 के पहले सप्ताह (2 – 8 जनवरी) के आंकड़ों के मुताबिक, कलर्स का शो ‘नागिन’ नए साल के पहले सप्ताह में भी सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो रहा। पिछले चार सप्ताह से दूसरे नंबर पर स्थिर जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ इस सप्ताह भी दूसरे नंबर पर ही रहा। वहीं तीसरे नंबर पर स्टार प्लस के शो ‘साथ निभाना साथिया’ ने जगह बनाई। कलर्स चैनल की तरह ही उसका शो ‘नागिन’ भी नए साल के पहले सप्ताह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो रहा, जिसकी रेटिंग इस दौरान 19824 रही, जबकि पिछले सप्ताह यह रेटिंग 19847 थी। वहीं जी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ ने जी अनमोल के शो ‘एक से पहले दो’ को पीछे छोड़ उसकी जगह ले ली है। ‘कुमकुम भाग्य’ शो अब दूसरे नंबर पर है। इस शो की रेटिंग 12515 से बढ़कर 13692 हो गई है। नंबर-3 पर स्टार प्लस का शो ‘साथ निभाना साथिया’ रहा, जिसने अपने ही चैनल को एक अन्य शो ‘ये है मोहब्बतें’ को पीछे छोड़ दिया और उसकी जगह ले ली। इस शो की रेटिंग 12798 रही। नंबर-4 पर इस बार कलर्स का शो ‘ससुराल सिमर का’ रहा, जोकि पिछले हफ्ते नंबर-5 पर था। इस शो की रेटिंग 12108 दर्ज की गई। स्टार प्लस का शो ‘ये है मोहब्बतें’ 11833 रेटिंग के साथ तीसरे से पांचवें नंबर पर फिसल गया। 52वें सप्ताह इस शो की रेटिंग 12599 थी।
समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
टैग्स